पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के काॅलेज प्रोफेसर कामरान आलम खां द्वारा छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है जिसके बाद छात्रा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
घटना राम लुभाई साहनी महिला महाविद्यालय की हैं, जहां कॉलेज प्रोफेसर कामरान पर दबाव बनाकर छात्राओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है।
प्रोफेसर कामरान का घिनौना चेहरा
राम लुभाई साहनी काॅलेज में ही अध्ययनरत् बीएससी की एक छात्रा ने रविवार को शिकायत पत्र देते हुए विधालय में गणित प्रोफेसर पद पर कार्यरत कामरान आलम खां पर छात्राओं के यौन शोषण आरोप लगाया हैं।
दिए गए प्रार्थना पत्र में छात्रा ने आरोप लगाया है कि प्रोफेसर कामरान आलम खां का छात्राओं के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं है। प्रोफेसर द्वारा विद्यालय में लड़कियों को बहला फुसलाकर नशीले पदार्थों का सेवन कराकर शारीरिक संबंध बनाये जाने की भी बात कही है।
काॅलेज से निकलवाने का बनाया दबाव
छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर कामरान आलम खां ने उसे डरा धमका कर घर बुलाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए और धमकी देते हुए कहा, कि यदि किसी से इस बात का जिक्र भी किया तो उसे काॅलेज से निकलवा देगा।
प्रिसिंपल पर आरोप
छात्रा ने प्रोफेसर कामरान के द्वारा छात्राओं के यौन शोषण के मामले में प्रिसिंपल की सांठगांठ होने का आरोप लगाया हैं। छात्रा ने आरोपी प्रोफेसर कामरान के साथ साथ कई और छात्राओं के नाम भी उजागर किये हैं।
छात्रा द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने कामरान के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.