/

UP: अंबेडकरनगर जिले में SC/ST एक्ट के पीड़ितों को बांटा गया ₹438 लाख का मुआवजा, 36 हजार दलित छात्रों को मिली छात्रवृत्ति

अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान व अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य अनीता सिद्धार्थ की अध्यक्षता में गुरुवार को अधिकारियों की बैठक हुई।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त एसडीएम भरतलाल सरोज, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके चौरसिया, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी व सीओ सिटी भी इस बैठक में मौजूद रहे।

सर्किट हाउस में हुई बैठक में उपाध्यक्ष ने विभिन्न विभागों की समीक्षा में पाया कि जिले में अनुसूचित जाति के पीड़ित व्यक्तियों को एससी/ एसटी एक्ट के अंतर्गत विगत तीन वर्षों में 460 प्रकरणों में 438.12 लाख की धनराशि आर्थिक सहायता दी गई है।

निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति उत्पीड़न के प्रकरणों में तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। बजट न होने की दशा में ञ्जक्त्रस्-27 से आहरण कर भुगतान किया जाए। समीक्षा में पाया गया जिले में वर्ष 2020-21 में सामूहिक शादी योजना के अंतर्गत 224 जोड़ों को लाभान्वित किया गया।

छात्रवृत्ति योजना में 10 हजार 319 अनुसूचित जाति के कक्षा 9/10 को तथा 26 हजार 449 अनुसूचित जाति के दशमोत्तर छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई। पेंशन योजना के अंतर्गत 1 लाख 19 हजार 510 लाभार्थियों को पेंशन दी गई। अनसूचित जाति की पुत्रियों की शादी में 332 लोग को लाभान्वित किया गया। पारिवारिक लाभ में 948 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आगरा: सपा के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 5 आरोपियों को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Story

UP: 12 वर्ष की बच्ची का जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह कराया, आरोपी गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…