अंबेडकर पर शोध करने वाले शोधार्थियों को स्कॉलरशिप देगी UP सरकार: CM योगी

लखनऊ: भीमराव अंबेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले शोधार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डॉ. आंबेडकर महासभा परिसर, लखनऊ में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने इस देश को एक संविधान दिया। संविधान किसी भी संप्रभु-संपन्न राष्ट्र के लिए एक मार्ग निर्देशक होता है, जो पूरे देश को एक व्यवस्थित मूल्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आंबेडकर महासभा जिस बात को लेकर दशकों से संघर्ष कर रहा था कि लखनऊ में भी बाबा साहब जी का एक भव्य सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक बनाना चाहिए। उसे उत्तर प्रदेश ने न केवल अपनी सहमति दी, बल्कि राष्ट्रपति के कर कमलों से उसका शुभारंभ भी करा दिया है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ के ऐशबाग में एक भव्य स्मारक व सांस्कृतिक केंद्र बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को समर्पित होने जा रहा है। हम बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी पर शोध करने वाले शोधार्थियों के रहने व उनके स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां बाबा साहब से संबंधित साहित्य उपलब्ध रहेंगे एवं उन पर शोध हेतु स्कॉलरशिप की सुविधा दी जाएगी। यह प्रतिष्ठान ‘स्वतंत्रता, समता व बंधुत्व’ के लक्ष्य को स्थापित करेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आंध्रप्रदेश के 53 मंदिरों सहित देश में कई मंदिरों का हो रहा है जीर्णोद्धार: संस्कृति मंत्रालय

Next Story

मेरठ में थूक लगाकर रोटी बनाने का एक और केस, पुलिस ने आरोपी नौशाद को भेजा जेल

Latest from उत्तर प्रदेश