UP: भदोही में व्यापारी प्रदीप गुप्ता को पुलिस ने पटाखों के अवैध भंडारण के आरोप में किया गिरफ्तार

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में पुलिस ने थाना गोपीगंज अन्तर्गत जंगीगंज बाजार में अवैध रुप से पटाखा भंडारण करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

डा. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद मे आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर अवैध रूप से पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देश के अनुपालन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी जंगीगंज मय पुलिस बल ने मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 नवंबर को रात्रि में थाना गोपीगंज क्षेत्र अन्तर्गत कस्बा जंगीगंज बाजार से अभियुक्त प्रदीप कुमार गुप्ता के कब्जे से 16 बोरी व एक कार्टून में अवैध पटाखा बरामद किया गया।

बरामद किए गए पटाखों की कीमत करीब 4 लाख रुपये की है।आरोपी प्रदीप गुप्ता जंगीगंज बाजार थाना गोपीगंज जनपद भदोही का रहने वाला है।

पुलिस ने कहा कि गिरफ्तारी / बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर एक मुकदमा धारा- 9B विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।

पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि साहब आगामी त्यौहार दीपावली के पर्व अच्छे पैसे में बेचने हेतु लाकर रखा था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

15 नवंबर को विश्वनाथ धाम में स्थापित होगी माँ अन्नपूर्णा की मूर्ति, 100 साल पहले चोरी होकर पहुँची थी कनाडा

Next Story

MP: सागर में ‘फर्जी SC/ST केस’ को लेकर ब्राह्मणों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमें अलग कालोनी में बसा दे प्रशासन

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…