संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में बहला फुसला कर भगा ले जाने के मामले में वाँछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के निर्देशन में पुलिस स्टेशन महुली द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में अभियुक्त पीर मोहम्मद गिरफ्तार हुआ है। आरोपी पीर मोहम्मद केवाड़ी मुस्तकीम थाना दुबौलिया जनपद बस्ती का रहने वाला है।
बता दें जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश के निकट पर्यवेक्षण में थाना महुली पुलिस द्वारा एक मुकदमा IPC की धारा 363 / 366 और 16/17 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त पीरु उर्फ पीर मोहम्मद पुत्र यूनुस को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि अभियुक्त पीर मोहम्मद दिनांक 10.07.2021 को वादिनी की पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके संबंध में वादी द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए आज दिनांक 18 जुलाई को थाना महुली पुलिस द्वारा आरोपी अभियुक्त पीर मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उप निरीक्षक सत्येन्द्र यादव व अन्य सहकर्मी थे।