ये दिल ही तो है ! ठिठुरती ठंड में नंगे पैर महिला को UP पुलिस नें ख़रीदके पहनाई चप्पल

बस्ती (UP) : महिला पुलिस को सिकुड़ती ठंड में नंगे पैर चलती बूढ़ी औरत न देखी गई उन्होंने दुकान ले जाकर औरत के लिए चप्पलें ख़रीदी, अब तारीफ़ हो रही है।

एक सोशल मीडिया यूज़र लिखते हैं पुलिस का भी दिल होता है मग़र हम देख नहीं पाते, दूसरे लिखते हैं शुक्रिया, कुछ लिखते हैं हमें आप पर गर्व है।

UP Police

जी हाँ शायद आप समझ गए होंगे ये सुहावने शब्द किसके लिए लिखे गए होंगे। दरअसल पुलिस के लिए थे, और नज़दीक उत्तरप्रदेश के बस्ती पुलिस ख़ातिर।

शुक्रवार का दिन था बस्ती शहर में एक अनजान बुज़ुर्ग महिला नंगे पांव इस ठिठुरती ठंड में अपनी गली नाप रही थी।
Kind help offered by UP Police to a lady
ये दृश्य देखकर बस्ती पुलिस में आपातकालीन सेवा कॉल 112 में तैनात महिला आरक्षी कुलदीप कौर थोड़ी सहमी कि कैसे ये बुज़ुर्ग ठंड में बिना चप्पल चल रही है।

फ़िर कुलदीप नें बड़ा दिल दिखाते हुए बुज़ुर्ग को पास की जूते चप्पल की दुकान ले गईं वहां उनके लिए चप्पलें ख़रीद कर पहना दिया।

ये बेटी जैसा अपनत्व व दुलार देखकर बुज़ुर्ग माँ भावुक हो गईं, और कुलदीप कौर को कितने आशीर्वाद दिल की अंतरात्मा से मिले वो ऊपर वाला जाने।

Police Kuldeep Kaur with the lady
मग़र जितनों नें ये तस्वीरें देखीं उन्होंने बस यही कहा वाह, वाह, वाह…!
[ TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana को लाइक व फॉलो कीजिए वहीं मुलाकात होगी ! जय हिंद ]
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इमरान नें बांग्लादेशी वीडियो को UP पुलिस की बर्बरता बताके कर दिया ट्वीट, यूजर बोले- महाराज का ख़ौफ़

Next Story

मोदी सरकार के समर्थन में उतरे आध्यात्मिक गुरु, बोले- वक़्त CAA के साथ खड़े होने का है, आश्रमों में बैठने का नहीं !

Latest from फलाने की पसंद