/

UP: कॉलेज में हिजाब पहन कर आने पर शिक्षक ने छात्रा को कक्षा से किया बाहर

जौनपुर– कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद थमा ही नही था कि जौनपुर के तिलकधारी सिंह डिग्री कॉलेज की एक छात्रा ने राजनीति के असिस्टेंट प्रोफेसर पर आरोप लगाया है कि कॉलेज में हिजाब पहनकर आने पर उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया गया।

हिजाब पर विवाद जारी

बीते कई दिनों से कर्नाटक के एक कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद थमा ही नही था कि उप्र में भी हिजाब को लेकर विवाद शुरू हो गया हैं।

दरअसल मामला जौनपुर के टीडी कॉलेज का बताया जा रहा है। जहां बीए फाइनल ईयर की छात्रा जरीना ने प्रोफेसर प्रशांत त्रिवेदी पर पर आरोप लगाया है कि बीते दिन बुधवार को जब वह कॉलेज पहुंची तो प्रोफेसर ने फटकार लगाते हुए कहा कि बार-बार मना करने पर भी इस तरह की ड्रेस क्यों पहनकर आती हो?

छात्रा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोफेसर ने कहा कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। बुर्के को उतार फेंकना चाहिए।

इस पूरे प्रकरण में प्रोफेसर ने कहा कि कक्षा में राजनीति विषय पर चर्चा हो रही थी, इसी बीच चर्चा हिजाब पर पहुंच गई जिसके बाद छात्रा जरीना जोर जोर से चिल्लाकर अपनी बात रखने लगी।

उन्होंने कहा कि छात्राएं किस ड्रेस में कॉलेज में आ रही है, इसको लेकर कक्षा की किसी भी छात्रा से प्रश्न पूछा जा सकता है। ये कॉलेज प्रबंधन और प्रिसिंपल का निर्णय हैं।

कालेज में ड्रेस अनिवार्य

कॉलेज में हिजाब वाली चर्चा पर प्रिसिंपल आलोक सिंह ने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई खबर नही है, उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मुझे केवल कॉलेज की ड्रेस से मतलब है, जिससे यह तय हो सके कि वह मेरे कॉलेज का छात्र या छात्रा है। इसके बाद कोई क्या पहनता यह उसकी धार्मिक स्वतंत्रता है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारतीय इतिहास ब्राह्मणों की बुद्धि और क्षत्रियों के लहू से सुशोभित है, हज़ारों वर्षो के भाई चारे को त्यागना मूर्खता होगी

Next Story

मौलाना ने हज़रत आदम को बताया था हिन्दुओं का बाप, हाई कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इंकार

Latest from Falana Report