/

UP: देवी देवताओं की तस्वीरों को जलाते हुए चप्पल मारने का बनाया वीडियो, केस दर्ज

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक युवक देवी देवताओं के चित्रों को जलाते हुए चप्पल मार रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के मानिकपुर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर जला रहा है तथा दूसरा व्यक्ति वीडियो बना रहा है।

भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची जिससे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वहीं घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फतेहगढ़ पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में जांच पड़ताल की गई तो 1. मोहित शाक्य के पुत्र कृष्ण 2. आलोक शाक्य पुत्र राम लखन द्वारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से वीडियो बनाकर वायरल किया गया है।

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत कट इन्ना मानिकपुर गाँव के रहने वाले हैं।

इधर भड़काऊ वीडियो सामने आने के बाद उपरोक्त घटना के संबंध में पुलिस ने थाना हाजा पर धारा 295 आईपीसी तथा धारा 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

पुलिस के बताया कि अभियुक्त घर से भागे हुए हैं। गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है जल्द गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इसके अलावा शांति व्यवस्था हेतु गांव में फोर्स की तैनाती भी पुलिस प्रशासन द्वारा कर दी गई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘चोर आशिक को भगवान मानते हैं’: राजस्थान में भगवान कृष्ण पर अभद्र टिप्पणी करने वाला छात्र गिरफ्तार

Next Story

असम में कई परिवारों ने जरूरतमंद लोगों के लिए छोड़ा अपना राशन कार्ड, CM ने की तारीफ

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…