सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पुलिस द्वारा तहसील नकुड के पास स्थित शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त कलीम को गिरफ्तार किया गया है।
थाना नकुड़ पुलिस ने शिव मंदिर परिसर से दान पात्रा को तोड़ उसमें से रूपये चोरी करने की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर उससे दान पात्र, नीले रंग का आसन व भगवा रंग का तौलियां तथा 417 रूपये नगद बरामद किये है।
एसएसपी के निर्देश पर अपराध्यिों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधक्षक ग्रामीण व सीओ नकुड़ के आदेशों के अनुपालन में थाना नकुड़ पुलिस ने आज विगत् 25 अप्रैल को तहसील नकुड़ के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में हुयी चोरी का खुलासा करते हुए सूचना के आधार पर कलीम पुत्रा असगर निवासी मौ. जोगियान कस्बा नकुड़ को गिरफ्तार किया।
कलीम ने विगत् 25 अप्रैल को मंदिर परिसर से दान पात्रा में चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर दान पात्र, नीले रंग का आसन व भगवा रंग का तौलियां तथा 417 रूपये नगद बरामद किये है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक किरणपाल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सतीश कुमार व कांस्टेबल सन्नी राणा शामिल रहे।