देहरादून: भाजपा नेता पुष्कर सिंह धामी ने आज शाम उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वो राज्य के 11वें मुख्यमंत्री हैं।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में आयोजित समारोह में पुष्कर सिंह को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 45 वर्षीय पुष्कर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बन गए हैं।
नव नियुक्त मुख्यमंत्री के साथ ही 11 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वालों में सतपाल महाराज, डॉ हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, रेखा आर्य और यतीश्वरानंद शामिल रहे।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पुष्कर सिंह ने बयान में कहा “उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में दी गई जिम्मेदारी लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय नेतृत्व व प्रदेश नेतृत्व का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं।”
आगे उन्होंने कहा कि “मैं उत्तराखंड की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी द्वारा दी गयी इस ज़िम्मेदारी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाउंगा। प्रदेश के विकास के लिए तथा केंद्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए मैं दृढ़ संकल्पित रहूंगा।”