उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड भंग होगा या नहीं ? आजकल में फैसला, CM धामी बोले- हित में होगा निर्णय

देहरादून: उत्तराखंड में देवस्थानम बोर्ड भंग होगा या नहीं राज्य सरकार इसी हफ्ते में अंतिम निर्णय लेगी जिसके संकेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दे दिए हैं।

एक टीवी चैनल में देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सवाल पर बोलते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इसे कृषि कानून वापसी से नहीं जोड़ना चाहिए। हमने सभी पक्षों के साथ सुनवाई पूरी कर ली है। अंतिम रिपोर्ट आ गई है, शनिवार रात ही उसका अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद उत्तराखंड के हित में फैसला आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर हाईपावर कमेटी का गठन किया। कमेटी की जिम्मेदारी सभी पक्षों को सुनने की थी। कमेटी ने फाइनल रिपोर्ट सौंप दी है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार इस मामले में सभी पक्षों को ध्यान में रखकर फैसला लेगी। इसके लिए सरकार हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट अध्ययन करेगी। अध्ययन करने के बाद जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। मंत्रिमंडलीय उप समिति बनाई जा रही है जो इसका अध्ययन कर फैसला लेगी।

शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से बातचीत में सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर गठित कमेटी की रिपोर्ट के अध्ययन के लिए कैबिनेट की सब कमेटी बनाई जा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमेटी एक दिन पहले सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंप चुकी है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कमेटी अपनी रिपोर्ट दो दिन के भीतर सरकार को सौंपेगी। सरकार तीर्थ-पुरोहितों के हितों को लेकर संवेदनशील है और सकारात्मक निर्णय ही लेगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: दतिया में अंबेडकर के नाम पर होगी कॉलोनी, गृहमंत्री बोले सबसे ज्यादा अंबेडकर की मूर्तियां उनके द्वारा स्थापित की गईं

Next Story

जजों की नियुक्ति के कॉलेजियम सिस्टम में बदलाव की जरूरत: राष्ट्रपति कोविंद

Latest from हरे कृष्णा