मुजफ्फरपुर- बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में गरहा थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गाँव में पुलिस की छापेमारी के दौरान एक 15 वर्षीय नाबालिग युवक की मौत के बाद बवाल मच गया, आरोप है कि छापेमारी करने गई पुलिस को देखकर अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोग इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान एक नाबालिग भी पानी से भरे एक गड्ढे में कूद गया, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई।
नाबालिग की मौत की खबर लगतें ही ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और गरहा थाना परिसर में खड़ी दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों सहित थाने के आस पास बनी घास की झोपड़ी को भी आग हवाले कर दिया। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया, किसी तरह स्थानीय प्रशासन की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए जिले की कई थानों की पुलिस को घटना स्थल पर तैनात किया गया हैं।
मामले में दर्ज की जा रहीं प्राथमिकी
इस पूरे मामले में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि बुधवार को अवैध शराब तस्करी के संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी, उसके ही आधार पर पुलिस टीम गाँव में छापेमारी के लिए गई थी। लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली और पुलिस टीम वापिस लौट आई। इसके बाद खबर मिली की गाँव में एक नाबालिग डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों को लगा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक की मौत हुई है और वह आक्रोशित हो गए और थाना परिसर में आगजनी शुरू कर दी।
सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह का कहना है कि घटना के दौरान जो भी नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है और घटना में शामिल लोगों को भी चिन्हित करके प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं हैं। खबर है कि मृतक युवक की पहचान रामपुर जयपाल गाँव निवासी बब्बन राय के बेटे चुनचुन राय के रूप में हुई हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.