नई दिल्ली : हाल ही में आये UPSC के नतीजों के बाद देश भर में कई तरह के पोस्ट जात के आधार पर वायरल किये जा रहे है। लोग अपनी जाति के चुने गए अभ्यर्तीयों से खुद को जोड़ कर गर्व महसूस कर रहे है I
वही एक पोस्ट इसलिए भी वायरल हो रही की चुने गए कुल ब्राह्मणो की संख्या ही एससी वर्ग से आने अभ्यर्तीयों से अधिक है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है की ब्राह्मण छात्र सबसे अधिक किसी जाति से अकेले चुने गए है।
जब हमने इसकी पड़ताल शुरू की तो पाया की कुल 58 ब्राह्मण छात्र चयनित हुए है जोकि किसी एससी की जाति से आने वाले से कही अधिक है परन्तु अगर सभी एससी को मिला लिया जाये तो वह उनसे लगभग दोगुने है।
वही दिलचस्प बात यह है कुल मिलकर जितने अनुसूचित जनजाति से छात्र चयनित हुए उतने लगभग अकेले ब्राह्मण ही चयनित हो गए है। कुल 61 अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थी चयनित हुए है।
खैर जाति के आधार पर अफसरों को बाटना ही अपने आप में एक अपराध जैसा ही है परन्तु सरकारी सिस्टम ही जन्म से आपको इस कुचक्र में बाँट देता है जो जीवन भर आपके इर्द गिर्द घूमता रहता है वही बाकी रही सही कसर सोशल मीडिया पर दो पांच करने में व्यस्त जातिवादी लोग कर देते है।
Savarn sena