नुसरत जहाँ संग ममता दीदी नें जगन्नाथ रथ यात्रा को किया रवाना, यूजर बोले ‘चमत्कार’

प. बंगाल : भगवान जगन्नाथ यात्रा की प्रसिद्ध रथ यात्रा को बंगाल की CM ममता बनर्जी नें अपने पार्टी सांसद के साथ रवाना किया और उधर ममता दीदी को ये करते देख ट्विटर में मजाकिया कमेन्ट करने लगे |

चारो धामों में से एक भगवान जगन्नाथ पूरी की पवित्र रथ यात्रा आज शुरू होने जा रही है इसमें देश विदेश से श्रद्धालु इसको देखने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं |

यह पवित्र रथ यात्रा ओड़िशा के जगन्नाथ मन्दिर से शुरू होता है और इसके लिए पुरी में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है |

इस अवसर पर देश की जानीमानी हस्तियों नें यात्रियों के लिए शुभ संदेश भेजे हैं और पूरे देश में उनका स्वागत हो रहा है |

इसी बीच प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी नें पवित्र रथ यात्रा पर बधाई संदेश ट्वीट किया जिसमें लिखा कि “इस विशेष रथ यात्रा पर सभी को शुभेच्छाएं | हम सभी के अच्छे स्वास्थ्य, प्रसन्नता व समृद्धि के लिए भगवान जगन्नाथ की प्रार्थना कर उनके आशिर्वाद की कामना करते हैं |”

वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री नें इस पवित्र रथ यात्रा को कोलकाता में अपने नेताओं संग पूजा-आरती करके रवाना किया | उनके साथ में TMC सांसद व बांग्ला हीरोइन नुसरत जहाँ भी थीं |

ममता दीदी को पूजा अर्चना करने में सोशल मीडिया में लोगों नें उनको जय श्री राम बोलने पर भड़कने की घटना को याद दिलाया | वहीं लोगों नें मजाकिया कमेन्ट भी करना शुरू कर दिया |

एक ट्विटर यूजर अंशू चौधरी नें इसे ‘चमत्कार’ लिखा |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फलाना दिखाना: कौन है, क्यों है और किस लिए है

Next Story

यूपी: 60% थानों के प्रभारी ब्राह्मण या ठाकुर, उदित राज हुए परेशान

Latest from Uncategorized

बुलंदशहर: गरीब ब्राह्मण परिवार को घर से खींचकर पीटा, सामान को बाहर फेंका, पुश्तैनी मकान पर जबरन कब्जा

बुलंदशहर: थाना चोला क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में दबंगों द्वारा गरीब ब्राह्मण परिवार पर किए गए…

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…