व्हाट्सऐप देने जा रहा है नए फीचर, बिना ऐप खोले देखिये आई हुई वीडियो

अमेरिका(कैलिफ़ोर्निया) : चैटिंग की दुनिया में धाक जमा चुकी फेसबुक की ही दूसरी ऐप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को जल्द ही बिलकुल नए फीचर्स देने वाली है । यूजर्स को जल्द ही इन नए फीचर्स से रूबरू होने का मौका मिल सकता है हालाँकि अभी तक कंपनी की तरफ से यह साफ़ नहीं किया गया है की आखिर कब तक नए फीचर्स उनके यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे पर उम्मीदों के बाजार में बिक अगला हफ्ता रहा है। तो चलिए जानते है व्हाट्सऐप के नए फीचर्स –

1) Swipe to Reply : बीते कई महीने से IOS यूजर्स इसका मजा लूट रहे है पर जल्द ही यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होने जा रहा है। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर की मदद से आप अपने नोटिफिकेशन बार पर आने वाले किसी भी मैसेज को सिर्फ स्वाइप करके रिप्लाई कर सकेंगे। यह फीचर आपके व्हाट्सप्प के एक्सपीरयंस को और भी फ़ास्ट बनाने वाला है। व्हाट्सऐप का 2.18.282 वर्शन आपको यह सहूलियत देगा, नोटिफिकेशन पर आने वाले किसी भी मैसेज को साइड में स्वाइप करने पर एक खली टेक्स्ट बॉक्स खुल जायेगा जो आपको नोटिफेक्शन बार से ही रिप्लाई करने की सहूलियत देगा।



2) Dark Mode – इस फीचर के बारे में आप में से कई लोग इसे जानते ही होंगे। मार्किट में पहले से ही मौजूद कई ऐप इसका मजा अपने यूजर्स को देती आई है। ट्विटर, यूट्यूब और टेलीग्राम जैसी पॉपुलर ऐप अपने यूजर्स को यह फीचर बहुत दिनों से दे रही थी जिसके बाद व्हाट्सऐप ने भी इसे अपने यूजर्स को देने का मन बना लिया है। यह फीचर आपको सहूलियत देगा की रात में आप व्हाट्सऐप की स्क्रीन को डार्क मोड पर करके आँखों पर पड़ने वाली तेज रोशनी से बच सके जो आपकी आँखों के लिए भी लाभदायक होगा।

3) Preview Video In Push Notification – यह नया फीचर अभी सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए आ रहा है वहीं एंड्राइड यूजर्स के लिए अभी तक कंपनी की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है। अब आईफोन यूजर्स किसी भी वीडियो और फोटो को नोटिफिकेशन बार में ही देख सकेंगे उन्हें ऐप खोलने की जरुरत नहीं होगी।

WABetaInfo के अनुसार अब यह फीचर IOS यूजर्स को मिलने जा रहा है, व्हाट्सऐप 2.18.102.5 बीटा वर्शन में आपको यह खास सुविधा मिलने जा रही है जो आपके चैटिंग के सुख को और बेहतरीन कर देगी।

4) Linked accounts – जल्द ही आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को इंस्टाग्राम से भी लिंक कर पाएंगे,व्हाट्सऐप बहुत ही तेजी से इस नए फीचर पर काम कर रहा है । पर यह नया फीचर अभी सिर्फ व्हाट्सऐप बिसनेस के लिए ही होगा पर कुछ खबरों के अनुसार यह जल्द ही सामान्य व्हाट्सऐप के लिए भी आ सकता है। लिंक्ड अकॉउंट का ऑप्शन आपके प्रोफाइल सेटिंग्स के अंदर ही निहित होगा जिससे आप अपने बिसनेस अकाउंट को इंस्टाग्राम व अन्य ऐप से लिंक कर पाएंगे।

तो ये थे कुछ नए अपडेट जो कंपनी अपने यूजर्स को जल्द ही देने वाली है, जैसे ही और नए अपडेट कंपनी कि तरफ से आते है तो सबसे पहले यह आपको फलाना दिखाना  पर पढ़ने को मिल जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रुको, नोट लेने से पहले पहचान लो की असली है या नकली ?

Next Story

मैरी काम नें जिस चैम्पियनशिप में फहराया तिरंगा, उसी में हुई थी भारत की बेइज्जती

Latest from Tech