हरिद्वार (UK): राम मंदिर का जश्न मनाने वाले रामभक्तों पर सांप्रदायिक तत्वों ने कट्टरता दिखाई।
5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास समारोह को लेकर हरिद्वार के ज्वालापुर में जश्न के दौरान कुछ तत्वों साम्प्रदायिक तनाव खड़ा कर दिया। स्थानीय पुलिस के अनुसार, एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कई मिट्टी के दीयों के साथ बर्बरता दिखाते हुए उनको गाड़ी से रौंद डाला। ये दीये बुधवार रात को भूमि पूजन का जश्न मनाने के लिए जलाए गए थे।
इस बर्बरता के बाद आपसी झड़प हो गई। घटना में घायल हुए युवक ने कहा कि “हम अपने गली के बाहर दीये जला रहे थे थे तो ये लोग आए और हमला कर दिया। मैंने पूछा भाई क्या हो गया क्यों मार रहे हो ? कोई जवाब नहीं दे रहा। ये लोग 4-5 लोग थे। ये तलवार, हॉकी व विकेट लिए हुए थे, जोकि सिर पर लगा। मेरे 19 टाँके लगे हैं।”
इसके बाद ज्वालापुर के घोसियान के दो मुस्लिम युवकों गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बाबू पुत्र सिकंदर, शहनवाज पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला घोसियान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
वहीं लगभग 30 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147 (दंगा करने की सजा), 148 (दंगाई, घातक हथियार से लैस), 307 (हत्या का प्रयास) और 295 (घायल करने या बचाव की जगह) के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी, हरिद्वार, सेंथिल अवुदाई कृष्णा राज एस के अनुसार, “कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए एक पुलिस बल को स्थल पर तैनात किया गया है। हम अन्य आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो अभी भी बड़े पैमाने पर हैं।”
वहीं इस मामले पर अब भीम आर्मी भी कूद पड़ी है और संगठन ने गिरफ्तार मुस्लिम युवकों का समर्थन करते हुए भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने हिन्दू पक्षों के खिलाफ भी कोतवाली में तहरीर दी है और गिरफ्तारी न होने की स्थिति में आंदोलन की धमकी तक दी है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’