लद्दाख में 11,562 फ़ीट की ऊंचाई पर खुला विश्व का सबसे ऊंचा थिएटर, संस्थापक ने सरकार का जताया आभार

लेह: लद्दाख को रविवार को पहला रोइंग सिनेमा मिला, जिसमें एक निजी कंपनी ने केंद्र शासित प्रदेश में एक इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित किया है।

एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के हवाले से पिक्चरटाइम डिजीप्लेक्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत के हर कोने में विश्व स्तरीय डिजिटल सिनेमा देखने के अनुभव को सुलभ बनाने के प्रयास में, कंपनी ने लेह में अपना ट्रैवलिंग, इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित किया है।

कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे ऊंचा थिएटर होने का दावा किया है, जिसे 11,562 फीट की ऊंचाई पर स्थापित किया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि लेह में एनएसडी ग्राउंड में इन्फ्लेटेबल थिएटर स्थापित किया गया था और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन के अध्यक्ष थुपस्तान चेवांग थे और अभिनेता पंकज त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि थे।

पिक्चरटाइम डिजिप्लेक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील चौधरी ने कहा कि हमारा विजन हमेशा देश के मनोरंजन के गुमनाम स्थानों तक पहुंचने का रहा है।

Picture Time Theatre, Leh (PC: Social Media)

उन्होंने कहा, “लद्दाख काफी समय से बड़े पर्दे से गायब था और मैं हमेशा से यहां के लोगों के लिए एक मल्टीप्लेक्स सिनेमा देखने का अनुभव लाना चाहता था। हम पर विश्वास करने के लिए मैं लद्दाख सरकार का बहुत आभारी हूं।”

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, “लद्दाख में सिनेमाघर स्थापित करना एक खूबसूरत पहल है। मेरे जैसे किसी के लिए जो फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखता है, यह फिल्म प्रदर्शनी का एक अनूठा और अलग माध्यम है। इस तरह की अवधारणा का होना, वह भी लेह जैसे भव्य स्थान पर, बिल्कुल अविश्वसनीय है। मैं लेह में शूटिंग कर रहा हूं और मुझे यहां ऐसी अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली है।”

उन्होंने कहा कि पिक्चरटाइम के इन्फ्लेटेबल ट्रैवलिंग थिएटर के माध्यम से, यहां के लोगों को न केवल नवीनतम फिल्मों तक पहुंच प्राप्त होगी, बल्कि यह लद्दाख के प्रतिभाशाली लोगों के लिए अद्भुत अवसर भी पैदा करेगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

तालिबान के कब्जे के बाद नाटो ने रोकी अफ़ग़ानिस्तान की सहायता

Next Story

इस्लामिक देश तुर्की ने भी अफगानों को शरण देने से हाथ पीछे खींचे, कहा- एक और बोझ नहीं उठा सकते

Latest from चल चित्र

नवनियुक्त पुजारी की फर्जी फोटो वायरल करने के आरोप में कांग्रेस नेता पर FIR दर्ज, गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

अहमदाबाद- अयोध्या में बन रहें राम मंदिर के नवनियुक्त पुजारी मोहित पाण्डेय की फर्जी और आपत्तिजनक…

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

नई दिल्ली- सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल “पुष्पा इंपाॅसिबल” के मेकर्स पर दर्ज…

सरकारी स्कूल के शिक्षक ने करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, विवाद बढ़ता देख मांगी माफी

राजस्थान- उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षक द्वारा करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं…