लखनऊ (UP): आगामी पंचायत चुनाव में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर योगी सरकार बड़ा कदम उठाने वाली है।
देश में जनसंख्या नियंत्रण के कदमों को लेकर अब एक्शन प्लान तैयार हो चुका है जिसकी शुरूआत देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश से होनी की उम्मीद है।
दरअसल न्यूज एजेंसी IANS के इनपुट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भाजपा वाली योगी आदित्यनाथ सरकार अगले साल की शुरुआत में होने वाले राज्य में पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए दो-बच्चे के मानदंड और न्यूनतम शिक्षा के खंड को शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।
भाजपा मंत्री ने CM योगी को लिखा था पत्र:
हालांकि इस तरह के प्रस्ताव को लेकर प्रदेश के ही प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से लंबे समय से मांगे जारी रखी थी। इसी कड़ी में मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद और केंद्रीय डेयरी, मत्स्यपालन व पशुपालन राज्यमंत्री संजीव बालियान ने उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने को लेकरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा था। BJP मंत्री ने जनसंख्या दिवस के अवसर पर लिखे पत्र में उत्तरप्रदेश की सरकार से अपील की थी कि पंचायत चुनाव में उन लोगों को ना लड़ने दिया जाए, जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं।
बालियान ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि प्रदेश में बढ़ती हुई जनसंख्या गंभीर समस्या है। इस वजह से लोगों को प्रदेश की लाभकारी नीतियों, योजनाओं और संसाधनों का लाभ नहीं मिल पाता है।
CM योगी को लिखे पत्र में BJP मंत्री बालियान नें लिखा था कि “आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर हमारे प्रदेश के लिए बढ़ती हुई जनसंख्या एक गंभीर समस्या है जिसके कारण प्रदेशवासियों को प्रदेश की लाभकारी योजनाओं का उपयुक्त फायदा नहीं मिल पाता है। आज इस बात की नितांत आवश्यकता है कि हम प्रदेशवासियों को जनसंख्या नियंत्रण हेतु जागृत करें एवं उन्हें प्रोत्साहित करें हमारे प्रदेश। हमारे प्रदेश को जनसंख्या नियंत्रण अभियान का आरंभ करना चाहिए जिसको हम आगामी पंचायती चुनाव में शुरू कर सकते हैं जैसा कि उत्तराखंड में 2 बच्चों की नीति लागू की गई थी!
जनसंख्या नियंत्रण पर बोले थे CM योगी :
बीते विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ नें जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंताएं जताई थी। CM योगी नें अत्यधिक जनसंख्या से उपजनेवाली स्थितियों पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि “स्वस्थ समाज की स्थापना हेतु जनसंख्या का स्थिरीकरण अत्यन्त आवश्यक है। जनसंख्या का स्थिरीकरण करके ही समाज की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकता है।”
आगे CM नें जनसंख्या वृद्धि व उसके प्रति लोगों की जागरूकता की बात की और कहा था कि “जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश देश की एक बड़ी जनसंख्या वाला राज्य है।” इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद के प्रदेश की भारी आबादी का उदाहरण देते हुए जनसंख्या नियंत्रण की आवश्यकता बताई थी। उन्होंने कहा था कि “देश की तुलना में उत्तर प्रदेश की प्रजनन दर अधिक है। लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से जनसंख्या को नियंत्रित करना आवश्यक है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’