‘संस्कृत भारत का डीएनए है’- योगी सरकार ने की संस्कृत में प्रेस रिलीज़ की शुरुआत

लखनऊ (UP): देवभाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुंदर पहल की है।

देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तरप्रदेश अब देवताओं की भाषा संस्कृत में प्रेस विज्ञप्ति जारी करना शुरू कर चुका है। इस बारे में प्रदेश के सूचना विभाग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कहा “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।”

गौरतलब है कि सूचना विभाग ने शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न कोविड-19 की दैनिक समीक्षा बैठक की प्रेस विज्ञप्ति संस्कृत भाषा में भी जारी की। हिंदी व अंग्रेजी में पहले से ही सरकारी विज्ञप्ति जारी की जा रही है।

पिछले साल सीएम योगी ने की थी घोषणा:

हालांकि यह निर्णय अचानक नहीं लिया गया बल्कि संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जून 2019 अब हिंदी, अग्रेजी के अलावा प्रेस रिलीज को संस्कृत में भी जारी करने की घोषणा की थी। इसका एक नमूना भी सरकार के जरिए उसी समय जारी किया था। वहीं इससे पहले हुए एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि संस्कृत भारत का डीएनए है।

जहां विज्ञान का अंत वहां संस्कृत शुरू:

संस्कृत भारती के जरिए आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा था, “संस्कृत अब केवल धार्मिक मंत्र और रीति रिवाज तक ही सीमित होकर रह गई है। हमें इस बात को समझना चाहिए कि जहां विज्ञान का अंत होता है वहीं से संस्कृत शुरू होती है। हमने दिन प्रतिदिन के जीवन में इसका उपयोग न करके संस्कृत को कमजोर कर दिया है।”


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

                                                        
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फ़ैक्ट चेक: हिंदू मंदिरों को मुक्त करने के लिए मोदी सरकार ने पेश किया बिल !

Next Story

‘चीन में मुस्लिम महिलाओं के जबरन डालते हैं गर्भनिरोधक उपकरण, 30 लाख लोग डिटेंशन कैंप में बंद’- कैंपेन 4 उईगर्स

Latest from फलाने की पसंद