लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने नाम बदलने के क्रम में अब 9 सरकारी भवनों व अतिथि गृहों के नाम बदले हैं।
राज्य सम्पत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन लखनऊ, नई दिल्ली, मुम्बई एवं कोलकाता अतिथि गृह व उत्तर प्रदेश भवन के नाम बदले गए हैं।
राज्य सम्पत्ति विभाग के प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इस बावत एक आधिकारिक विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
यूपी सरकार ने सरकारी अतिथि गृहों के नाम बदल दिए हैं जिसके अनुसार अब यूपी सदन “उत्तर प्रदेश सदन त्रिवेणी“ के नाम से जाना जाएगा। यूपी भवन का नाम “उत्तर प्रदेश भवन संगम“ होगा। लखनऊ का अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम साकेत हुआ।
अन्य नए नाम इस प्रकार से हैं :