योगी सरकार ने लिया निर्णय: अब ‘फैजाबाद जंक्शन’ का नाम ‘अयोध्या कैंट’, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का था प्रस्ताव

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत अब फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम “अयोध्या कैन्ट” किया जाएगा।

शनिवार को इस फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक आधिकारिक बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि “अयोध्या कैन्ट” के नाम से जाना जाएगा फैजाबाद रेलवे जंक्शन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम “अयोध्या कैन्ट” करने का निर्णय लिया है।

दरअसल यह प्रस्ताव अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने दिया था जिसे रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे लखनऊ के डीआरएम ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट होगा। 

वहीं इस निर्णय के सूत्रधार रहे लल्लू सिंह ने आज कहा कि अयोध्यावासियों के निवेदन को स्वीकार कर, फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार।

बता दें कि 15 मार्च, 2021 को अयोध्यावासियों व अयोध्या के पूज्य साधु-संतों की मंशानुरूप फैज़ाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अयोध्या कैंट करने के लिए लोकसभा सदन में भी विषय उठाया था।

इसके अलावा लल्लू सिंह ने 15 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट करने का अनुरोध पत्र दिया था। जिसपर मुख्यमंत्री ने सारी औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने का आश्वासन भी दिया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भोपाल: MP की सबसे बड़ी स्क्रीन में होगा भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण, चौके छक्के पर बजेगा म्यूजिक

Next Story

‘हिंदू औरतें हमारी दास थीं, हिंदू अपनी औकात में रहो’- सपा नेता अदनान खान ने उगला जहर, हुआ गिरफ्तार

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…