₹45 करोड़ की लागत से अंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगी योगी सरकार, भूमि आवंटन को मंजूरी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में अम्बेडकर सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना हेतु संस्कृति विभाग को नजूल भूमि के आवंटन / हस्तान्तरण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

लखनऊ में डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना हेतु संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को नजूल भूमि के आवंटन / हस्तान्तरण के सम्बन्ध में मंत्रिपरिषद ने ऐशबाग ईदगाह के सामने मौजा भदेवा, लखनऊ की नजूल भूमि क्षेत्रफल 5493.52 वर्गमीटर रिक्त भूमि, जिसका स्वामित्व राज्य सरकार में निहित है, को डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना हेतु संस्कृति विभाग के पक्ष में कतिपय शर्तों एवं प्रतिबंधों के अधीन निःशुल्क आवंटित / हस्तान्तरित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

ज्ञातव्य है कि प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग के अर्द्धशासकीय पत्र दिनांक 10.06.2021 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जानी है।

इसमें लगभग 750 व्यक्ति की क्षमता का प्रेक्षागृह, पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र, छायाचित्र दीर्घा व संग्रहालय, बैठकों व आख्यान हेतु मल्टीपरपज सभागार, कार्यालय, भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति की स्थापना एवं लैण्डस्केपिंग, डॉरमेट्री, कैफेटेरिया, शौचालय, पार्किंग व अन्य जनसुविधाएं विकसित की जाएंगी।

इस पर प्रारम्भिक आगणन के आधार पर 45.04 करोड़ रुपये की लागत आएगी। संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अम्बेडकर सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना हेतु जनपद लखनऊ में 02 से 03 एकड़ भूमि उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘हाहा’ इमोजी मुस्लिमों के लिए हराम- बांग्लादेशी मौलाना ने जारी किया फ़तवा

Next Story

45KM तक की दूरी पर स्थित लक्ष्य को भेदने वाले उन्नत पिनाका रॉकेट का DRDO ने किया सफल परीक्षण

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…