/

योगी सरकार का तोहफा: हर ग्राम पंचायत में बनेगा ग्रामीण सचिवालय, 1.2 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ: ग्रामों के विकास को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार की कैबिनेट ने एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब हर ग्राम पंचायत का अपना भवन होगा।

जिसमें ग्राम प्रधान के कार्यालय के साथ इंटरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर, स्कैनर आदि भी व्यवस्था भी रहेगी। जिन ग्राम पंचायतों के भवन हैं वहां भी बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत को पौने दो लाख रुपए दिए जाएंगे। जिससे 1.2 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।

यूपी में 58189 ग्राम पंचायतें हैं और इसमें 33500 ग्राम पंचायतों में भवन बने हैं लेकिन अव्यवस्थित हैं। अब उनकी मरम्मत और विस्तार के लिए हर ग्राम पंचायत को पौने दो लाख रूपये दिये जाएंगे और जहां भवन नहीं हैं वहां पंचायत भवन का निर्माण भी किया जाएगा।

ग्रामों के विकास को ध्यान में रखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके मुताबिक अब हर ग्राम पंचायत का अपना भवन होगा। जिसमें ग्राम प्रधान के कार्यालय के साथ इंटरनेट सुविधा युक्त कम्प्यूटर, स्कैनर आदि भी व्यवस्था भी रहेगी। जिन ग्राम पंचायतों के भवन हैं वहां भी बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के लिए हर ग्राम पंचायत को पौने दो लाख रुपए दिए जाएंगे।

नए पंचायत भवन बनने से युवाओं को मिलेगा रोजगार– हर ग्राम पंचायत में भवन बनाने के बाद एक पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी, ऐसे में करीब 1 लाख 20 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। लिहाजा पंचायत भवन की समस्या के साथ बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम डाटा इण्ट्री आपरेटर के चयन और इनकी तैनाती, तथा इन पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग, मनरेगा, ग्राम निधि, और अन्य योजनाओं के प्रशासनिक मद में अनुमन्य धनराशि से खर्च किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

नए पंचायत भवन बनने से युवाओं को मिलेगा रोजगार:

हर ग्राम पंचायत में भवन बनाने के बाद एक पंचायत सहायक और कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाएगी, ऐसे में करीब 1.2 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। लिहाजा पंचायत भवन की समस्या के साथ बेरोजगारी की समस्या भी दूर होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-कम डाटा इण्ट्री आपरेटर के चयन और इनकी तैनाती, तथा इन पर होने वाले व्यय को वित्त आयोग, मनरेगा, ग्राम निधि, और अन्य योजनाओं के प्रशासनिक मद में अनुमन्य धनराशि से खर्च किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

बता दें कि उत्तरप्रदेश में फिलहाल 58189 ग्राम पंचायतें हैं और इसमें से 33500 ग्राम पंचायतों में भवन बने हैं, इनमें व्यवस्थाएं ठीक नहीं हैं। ऐसे में उनकी मरम्मत और विस्तार के लिए हर ग्राम पंचायत को पौने दो लाख रूपये दिये जाएंगे। प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की जा रही है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

लश्कर ए मुस्तफ़ा के दो आतंकियों अरमान व एहसानुल्लाह को NIA ने किया गिरफ्तार, करवाते थे हथियारों का परिवहन

Next Story

डिजिटल व टिकाऊ व्यापार सुविधा पर UN के वैश्विक सर्वेक्षण में भारत की स्थिति में बड़ा सुधार, पारदर्शिता में मिले 100% अंक

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…