/

मथुरा में नहीं बिकेगी शराब व मांस, CM योगी ने प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मथुरा में शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

मथुरा में कृष्णोत्सव 2021 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को प्रतिबंध की योजना बनाने के साथ-साथ इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों को किसी अन्य व्यापार में शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने सुझाव दिया कि मथुरा की महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए शराब और मांस के व्यापार में लगे लोग दूध बेचना शुरू कर सकते हैं, जो कि भारी मात्रा में पशु दूध का उत्पादन करने के लिए जाना जाता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले के मुख्यमंत्री मथुरा, अयोध्या का नाम लेने से भी डरते थे, हमारे पर्व त्यौहारों पर बधाई देने से भी घबराते थे, बिजली पानी भी नहीं दिया जाता था, खुशियों पर बंदिशें थीं, समय की पाबंदी थी, आज हमारे कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से आधी रात में ही होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले पर्व व त्योहार में बधाई देने के लिए न कोई मुख्यमंत्री आता था, न मंत्री आता था। भाजपा के प्रतिनिधियों को छोड़ दें तो शेष दलों के लोग दूर भागते थे, हिन्दू पर्व व त्योहारों में कोई नहीं जाता था। अब हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है, ये है परिवर्तन। आज होड़ लगी है, विपक्षी नेता भी बोल रहे हैं कि प्रभु श्री राम हमारे हैं। इससे पहले भगवान राम के मंदिर के नाम पर दूर भागते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हिन्दुओं के त्योहारों पर बंदिशें लगाई जाती थीं लेकिन अब कोई बंदिश नहीं है। पानी नहीं आता था, बिजली नहीं दी जाती थी। अब तो हर्षोउल्लास के साथ हर त्यौहार मनाया जाता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘पहले त्योहार में बधाई देने न कोई मुख्यमंत्री आता था, न मंत्री आता था, आज होड़ लगी है’: मथुरा में बोले CM योगी

Next Story

23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए MP के प्रह्लाद राजपूत, बेटे की लौटने की आस में 5 साल पहले ही गुजर गई माँ

Latest from उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में मंदिर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप: दलित युवक ने पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या की, बचाने आए सेवादार की भी गई जान

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलंदा गांव में मंगलवार सुबह एक दलित युवक…

सारनाथ में वैदिक ऋषियों की मूर्तियों को लेकर विवाद: बौद्ध संगठनों के विरोध से पहले ही प्रशासन ने हटवाईं मूर्तियां

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सारनाथ में भगवान बुद्ध के उपदेश स्थल के पास वैदिक ऋषि-मुनियों की…

मनुस्मृति की तारीफ करना पड़ा भारी: शर्मा जी चाय वाले से भीम आर्मी की गुंडागर्दी, दुकान में टांगी अंबेडकर की फोटो, लिखा- “संविधान सम्मत चाय मिलती है”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मनुस्मृति की तारीफ करने वाले बयान ने लखनऊ के शर्मा जी चाय…