‘यदि किसी की जिंदगी पर आएगी तो कोई माला लेकर इंतज़ार न करेगा’: लाठीचार्ज पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री

चंडीगढ़: करनाल में हिंसक आंदोलन के बाद पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर हरियाणा में सियासत जारी है। वहीं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दो टूक कहा कि कहा आप पर कोई हमला करने आएगा तो आप माला लेकर नहीं बैठेंगे।

किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि
अगर किसी की जिंदगी पर आएगी तो कोई माला लेकर इंतज़ार नहीं करेगा। कानून व्यवस्था पर काबू पाना पुलिस का काम है। हमने 9 महीने प्रयास किया कि किसी भी तरह भारी मात्रा में बल का उपयोग ना हो जहां किसी को चोट आए।

किसान आंदोलन पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर इरादा अराजकता पैदा करने का है, तो बात अलग है। लेकिन अगर इरादा किसानों और कृषि कानूनों के लिए काम करना है, तो उनकी नियमित बातचीत होनी चाहिए। वे 40 लोग कहां हैं जिन्होंने कहा कि एमएसपी और बाजार मौजूद नहीं होंगे और जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा ?

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों द्वारा पुलिस पर हमले का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमले का वीडियो सामने आया है। आप किसी का माला पहनाकर स्वागत नहीं करेंगे यदि वे आप पर हमला करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा।

हिंसक प्रदर्शन के बाद लाठीचार्ज

गौरतलब है कि तीन दिन पहले केंद्र के तीन कृषि कानूनों खिलाफ हरियाणा के करनाल जिले में हिंसक हुए प्रदर्शनकारी किसानों पर पुलिस को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ था। यह घटना करनाल जिले के बसताड़ा टोल प्लाजा पर हुई थी जिसमें 10 पुलिस कर्मी व 4 किसान घायल हो गए थे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पंजाब में खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, आतंकी हमलों के लिए पाकिस्तान से भेजे गए चीनी ग्रेनेड बरामद

Next Story

राजस्थान में एक और पुजारी की हत्या, मामूली कहासुनी में की थी बेरहम पिटाई, एक आरोपी गिरफ्तार

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…