नई दिल्ली: सुदर्शन न्यूज़ के शो UPSC जिहाद को लेकर रोज नए नए चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहे है। मुस्लिम छात्रों को UPSC की तैयारी कराने वाली संस्था ज़कात फाउंडेशन के तार अल क़ाएदा व तालिबान जैसे खूंखार आतंकी संगठनों से जुड़े है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने एफिडेविट में सुदर्शन न्यूज़ ने यह दावे किये है।
सुप्रीम कोर्ट में दिए एफिडेविट में सुदर्शन न्यूज़ के मुताबिक संस्था ZFI के कई आतंकी संगठनों से सम्बन्ध है। चैनल का दावा है कि इस संस्था ने Madina Trust UK से कई बार फंडिंग प्राप्त करी है।
वहीं जानकारी के मुताबिक मदीना ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ ज़ाहिद अली परवेज़ एक अन्य संस्था इस्लामिक फाउंडेशन के भी ट्रस्टी है। दरअसल द टाइम्स के मुताबिक इस्लामिक फाउंडेशन के दो ट्रस्टी संयुक्त राष्ट्र की सैंक्शन लिस्ट में भी रह चुके है जिन्हे आतंकी संगठनों को फाइनेंस करने का दोषी बनाया गया था।
आगे चैनल ने बताया कि ZFI को Muslim Aid (UK) से भी आर्थिक मदद मिली थी जोकि पहले ही कई आतंकी संगठनों को फंड करने में शामिल रहा है।
2/n @SudarshanNewsTV
claims Dr.Zahid Ali Parvez, Trustee, Madina Trust is also a trustee with the Islamic Foundation. The Times, UK had reported that two Islamic Foundation trustees were on the UN sanctions list of people associated with Taliban and Al-Qaeda.— Bar & Bench (@barandbench) September 17, 2020
सुदर्शन न्यूज़ के मालिक ने साथ ही दावा किया है कि ZFI को ज़कात फाउंडेशन US से भी फंडिंग प्राप्त हुई है जिसके डायरेक्टर खलील डेमिर को अमेरिकी ट्रेज़री डिपार्टमेंट ने वर्ष 2002 में अल क़ाएदा को आर्थिक सहायता करने का दोषी पाया था।
आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज़ के शो UPSC जिहाद का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है जहां याचिका लगा इस शो के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट पेश करने के बाद ZFI के आतंकी संगठनों से जुड़े तारो पर राजीनीतिक गलियारों में बहस शुरू हो गयी है। वहीं कोर्ट अब इस मामले पर जाँच करवाने के बाद अपना निर्णय सुनाएगा।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’
Why Aarushi Kapoor is writing this piece?
Aarushi Kapoor is a student of journalism at the University of Delhi. She has a very keen interest in National politics and a knack over liberals and left-oriented politics. Moreover, She loves right because right is always right!