जम्मू(जम्मू-कश्मीर),10 अक्टूबर:- कैंसर पर जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, दो दिवसीय कैंसर जागरूकता कार्यकर्म के रूप में जम्मू में 24 घंटे की लाइव वीडियो कांफ्रेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Crabethon जैसी बीमारी पर चर्चा करने के लिए दुनिया भर में चिकित्सको और विशेषज्ञों से जुड़ने के लिए आम लोगो की सहायता करने के उद्देश्य से इसका पहली बार लाइव प्रसारण किया गया।
इस कार्यकर्म के संयोजक दीपक एब्रोल ने कहा कि, लगभग 60 प्रतिशत कैंसर के कारणों को रोका जा सकता है,यदि लोग स्वस्थ जीवनशैली अपनाये।
उन्होंने कहा कि तम्बाकू छोड़कर और टीकाकरण के माध्यम से मानव पैपिलोमावायरस और हेपेटाइटस बी को नियंत्रित करने से कैंसर के फैलाव को कम करने में भी मदद मिल सकती है।दीपक एब्रोल ने कहा कि जागरूकता फैलाना बीमारी के कलंक से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका है।
इस कार्यकर्म मे पूरे भारत से 50 से अधिक चिकित्सक शामिल हो रहे है।