बंगलुरू (कर्नाटक): फेसबुक पोस्ट के बाद भड़की हिंसा पर भाजपा प्रवक्ता ने मीम भीम का नारा लगाने वालों पर सवाल दागा है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कल रात कथित तौर पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में कल रात डीजे हल्ली पुलिस स्टेशन में हिंसक भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई।
वहीं हिंसा को लेकर भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय ने दावा किया है कि “कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति, जिनके घर को स्थानीय पुलिस स्टेशन के साथ जला दिया गया है, वो दलित हैं।पुलकेशिनगर, जिस निर्वाचन क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करते हैं, वह एक आरक्षित सीट है।”
आगे भाजपा प्रवक्ता ने दलित मुस्लिम एकता बताने वाले संगठनों व नेताओं पर भी कटाक्ष किया है। मालवीय ने कहा कि “बेंगलुरु में जो हो रहा है उसके बाद मनगढ़ंत भीम-मीम एकता के लिए 2 मिनट का मौन।”
2 minutes silence for the concocted Bheem-Meem unity after what is happening in Bengaluru.
Congress MLA Akhanda Srinivas Murthy, whose house has been burnt down along with the local police station, is a Dalit. Pulakeshinagar, the constituency he represents, is a reserved seat…
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 11, 2020
कल रात हिंसा भड़कने के बाद बेंगलुरु में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है और डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन की सीमा में कर्फ्यू भी लागू किया गया है। जबकि घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि “अपराधियों के खिलाफ आदेश जारी किए गए हैं और स्थिति पर काबू पाने के लिए सरकार ने सभी संभव कदम उठाए हैं। पत्रकारों, पुलिस, जनता पर हमला अस्वीकार्य है। सरकार ऐसे उकसावों और अफवाहों को बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।”
गौरतलब है कि बंगलूरू में कल रात हुुुई हिंसा में 2 लोगों की मौत हो गई, 110 लोग गिरफ्तार हुए और करीब 60 पुलिस कर्मी घायल हो गए।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’