पाकिस्तान के क्वेटा में बम विस्फोट, 2 पुलिसकर्मियों की मौत व 8 अन्य घायल

क्वेटा: पाकिस्तान के क्वेटा शहर के सेरेना होटल के पास रविवार शाम हुए विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने पाकिस्तान के समाचार पत्र द डॉन के की रिपोर्ट के हवाले से एक बयान में कहा कि तंजीम चौक के पास एक पुलिस मोबाइल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार राहगीर भी घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि बम मोटरसाइकिल में फिट किया गया था। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इमरजेंसी लगा दी गई। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा, “आतंकवादी बलूचिस्तान की शांति भंग करना चाहते हैं और भय फैलाना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “[हम] शांतिपूर्ण बलूचिस्तान में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे तत्वों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।”

यह घटना क्वेटा सेरेना होटल की पार्किंग में एक शक्तिशाली बम विस्फोट के तीन महीने से अधिक समय बाद हुई है, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे।

पाकिस्तान के पीएम इमरान ने कहा, “हमारे देश ने आतंकवाद को हराने में बड़ी कुर्बानियां दी हैं और हम इस संकट को दोबारा नहीं पनपने देंगे।”

बलूचिस्तान के गृह मंत्री का कहना है कि मोटरसाइकिल में लगे बम में चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अवैध रूप से भारत में घुसे बांग्लादेशी सरकार गिराने के लिए जिहादी आतंक का कर रहे थे प्रचार, NIA ने दर्ज किया केस

Next Story

चैरिटी के नाम पर लिए चंदे को आतंकी गुटों को भेजता था जमात, NIA ने संगठन के 56 ठिकानों पर की रेड

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…