सुषमा जी के अचानक जाने से स्तब्ध दुनिया, 51 UN देशों नें जताया शोक

न्यूयॉर्क : सुषमा स्वराज के निधन पर पूरी दुनिया शोक में डूबी हुई है जिसका एक दृश्य UN में दिखा।

बीते 6 अगस्त को भारतीय राजनीति में अचानक किसी के जाने से ख़ालीपन आ गया और वो थीं भारत की पूर्व विदेश मंत्री श्री मति सुषमा स्वराज जी । जिन्होंने 6 अगस्त को हार्ट अटैक आने के कारण दिल्ली स्थित एम्स में जिंदगी को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।

इधर अचानक उनकी मौत की ख़बर दुनिया के उन देशों में भी पहुंच गई जहां उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण और शालीन व्यवहार के जरिए भारत की पहचान में चार चांद लगाई थी।

UN के मंच में खड़े होकर अटल बिहारी जी के बाद उन्होंने हिंदी में भाषण देकर सबको स्तब्ध किया था।

ऐसे में उनका जाना भारत ही नहीं बल्कि अन्य देशों को भी दुख पहुंचा रहा है। यही कारण है कि पूरी दुनिया अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, ज़र्मनी जैसी 51 विश्व शक्तियों नें न्यूयॉर्क स्थित UN के भारतीय कार्यालय में शोक जताया और सुषमा जी के परिवार को सांत्वना दी ।

इसकी सूचना UN में भारतीय राजदूत सय्यद अकबरुद्दीन नें दी । उन्होंने इस मामले में एक ट्वीट के जरिए कहा कि “कूटनीति में शब्द मायने रखते हैं … मैडम सुषमास्वाज के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए दुनिया भर के राजनयिक आए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कश्मीर पर देश विरोधी रिपोर्टिंग करने पर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #BanNDTV, पाकिस्तान सरकार ने किया NDTV के वीडियो को ट्वीट

Next Story

रूस ने दिया भारत का साथ कहा, ‘आर्टिकल 370 को सविधान के दायरे में रह कर हटाया गया’

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…