2017-18 में 57 युवा वीजा पर पाकिस्तान गए, बाद में वो आतंकी कृत्यों में शामिल हो गए: J&K DGP

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि 2017 और 2018 में कम से कम 57 युवाओं ने वैध वीजा पर पाकिस्तान की यात्रा की और बाद में आतंकवाद में शामिल हो गए। 

मंगलवार को राजौरी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए डीजीपी सिंह ने कहा कि इनमें से 17 युवा हथियारों के साथ लौटे और बाद में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए।
शेष में से, तेरह अभी भी केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय हैं, जबकि 17 पाकिस्तान में रहते हैं और जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की निरंतर निगरानी में हैं।

डीजीपी ने 57 युवाओं का जिक्र करते हुए कहा, “वहां (पाकिस्तान) पढ़ने के बजाय वे उग्रवाद में शामिल हो गए। 57 युवाओं में से 17 इस तरफ चले गए और विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए। कश्मीर में लगभग 13 अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 17 दूसरी तरफ हैं, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस की लगातार निगरानी में हैं।”

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की यात्रा के लिए वीजा प्रक्रियाओं और सुरक्षा मंजूरी को इस तथ्य के कारण सख्त बना दिया गया है। पाकिस्तान में कलम की जगह बंदूक को ज्यादा तरजीह दी जाती है। जो युवा पढ़ाई या पर्यटन के बहाने पाकिस्तान जाते हैं, वे आतंकवाद में शामिल हो जाते हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ममता सरकार के ‘खेला होबे दिवस’ पर सनातन संगठनों की आपत्ति, तारीख बदलने हेतु राज्यपाल से की मुलाकात

Next Story

पैसों की गड़बड़ी पर सवाल पूछने वाले शिक्षक को SC/ST एक्ट में भेजा जेल

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…