सूरत: गुजरात के सूरत जिले में रहने वाले एक पिता द्वारा महज 7 हजार रूपए समय से न चुकाने पर दबंगो ने बदला लेने के मकसद से उसके 7 वर्ष के पुत्र की हत्या कर डाली। मामला सूरत के भटार क्षेत्र का है जहां मृतक के पिता किशन साहनी रंगो का कार्य करते थे। कोरोना के कारण उनका धंधा बंद हो गया था।
साथ ही लॉक डाउन के समय ही उसकी माँ की मृत्यु भी हो गई थी जिसके चलते उसे गाँव जाना पड़ गया। तंग आर्थिक हालत के कारण उसने गाँव जाने व माँ के अंतिम संस्कार के लिए आरोपी से 7 हजार रूपए उधार लिए थे।
लेकिन वापस आने पर भी धंधा नहीं चलने के कारण वह उधार लौटने में और समय की मांग कर रहा था। वहीं उधार देने वाला आरोपी आदित्य पासवान पैसे न देने पर अकसर किशन से लड़ने झगड़ने व गाली गलोच करने लगा था।
हालाँकि किशन ने आरोपी आदित्य पासवान को रकम वापस करने के लिए छठ पूजा के बाद 10 दिसंबर तक का समय माँगा था। किशन ने साथ ही बताया कि आदित्य किसी भी कीमत पर तुरंत पैसा चाहता था। जिसके लिए उसने उसके बेटे की हत्या कर डाली।
आगे किशन ने हमें बताया कि शुक्रवार को जब वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छठ पूजा करके लौटा तब आदित्य वहां आ गया। उसने किशन के 7 साल के बेटे आकाश को अपनी गाड़ी में बिठाया और वहां से चला गया।
इसके बाद जब परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की तो उसका कोई पता नहीं चला। किशन को शक हुआ, तो उसने आदित्य को कई बार उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया।
अनहोनी होने के डर से किशन ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी जिसके बाद हरकत में आई पुलिस टीम ने जब आदित्य से कड़ाई से पूछताछ करी तो पूरा सच सबके सामने आया।
आदित्य ने बताया कि 7 हज़ार रूपए न चुकाने पर उसने किशन के सबसे प्रिय बेटे की हत्या की साज़िश रची जिसमे उसके साथी बरकत अली ने उसका साथ दिया था।
पुलिस ने आदित्य की बताई जगह से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसमे आदित्य द्वारा गाला दबाकर हत्या की बात सामने आई है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.