कमलेश तिवारी हत्या पे बधाई देने वाले पत्रकार सोहराब अली UP पुलिस द्वारा गिरफ्तार !

लखनऊ (UP) : कमलेश तिवारी हत्याकांड पे जश्न मनाने वाले सोशल मीडिया एक्टिविस्ट को UP पुलिस नें IT एक्ट में गिरफ्तार कर लिया है |

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिसके बाद पत्रकार व सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अली सोहराब नें ट्विटर पर कमलेश तिवारी ट्रेंड को टैग करते हुए दिवाली की बधाई दी थी।

Sohrab Ali’s Communal Post

बाद में लोगों नें आरोप लगाया कि सोहराब नें हत्या को जायज ठहराया और हत्या करने वालों का मनोबल बढ़ाया था | लिहाजा सोशल मीडिया में इसी तरह उनकी की कई आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट को आधार बनाकर IT एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई थी |

आपको बता दें कि ट्विटर में सोहराब अली काकावाणी के नाम से जाने जाते हैं और उन्होंने कमलेश हत्याकांड में टिप्पणी की थी कि “दिवाली की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं, #कमलेश_तिवारी “|

रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार सोहराब को उनके दिल्ली आवास से दिल्ली व UP पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया है और फ़िलहाल उन्हें नन्द नगरी पुलिस स्टेशन में रखा गया है |

रिपोर्ट के अनुसार सोहराब को IT एक्ट की धाराओं 295 A, 295B, 66 व 67 के तहत आज गिरफ्तार किया गया है। हालाँकि आपको बता दें कि पुलिस नें अभी तक ये नहीं स्पष्ट किया है कि गिरफ्तारी का असली कारण क्या था ?

गिरफ़्तारी के बाद ट्विटर पर कई लोग उनके ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।


जबकि कुछ लोग सोहराब को छोड़ने की मांग पर उतर आए हैं |


सोहराब की लोगों नें वो वाली भी आपत्तिजनक टिप्पणी शेयर की जब उन्होंने रोहित सरदाना के बच्चे पर साम्प्रदायिक टिप्पणी की थी व सुषमा स्वराज की मृत्यु पर जश्न मनाया था |

सोहराब सोशल मीडिया में एक नहीं बल्कि कई बार धार्मिक व उन्मादी पोस्ट की थीं |

हालाँकि अब कुछ लोग उनके समर्थन में भी उतर आए हैं और गिरफ्तारी को अभिव्यक्ति की आजादी का हनन बता रहे हैं |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

संसद के बाद RJD नें झारखंड चुनावों में सवर्ण आरक्षण का किया विरोध !

Next Story

MP: PSC में 22% ‘जनरल’ सीटें निगल गया आरक्षण, फ़ीस 200% अधिक देना होगा ?

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…