नईदिल्ली : CAA विरोधी देशों को हंगरी नें जमकर लताड़ लगाई है, कहा ये भारत का आंतरिक मामला है।
वर्तमान में केंद्र की विदेश नीति का फ़ायदा हाल के CAA कानून को लेकर दिखा है। जब हंगरी नें कहा सभी देशों को सीएए, एनआरसी और कश्मीर पर भारत को लेक्चर देना बंद कर देना चाहिए।
हंगरी के विदेश मंत्री पेटर स्ज़िजरार्तो ने इंडिया टुडे के साथ एक विशेष बातचीत में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर, CAA व NRC के मुद्दों पर भारत को “उपदेश” देने से रोकने के लिए कहा।
भारत में हाल के क़ानूनों पर उनकी सरकार के विचार क्या थे, इस सवाल पर, हंगेरियन विदेश मंत्री पेटर स्जीजेरेटो ने निर्णयों को भारत के लिए “आंतरिक” कहा और कहा कि देशों को भारत को “लेक्चर देना” बंद कर देना चाहिए।
hungry firmly stands with india on the recent decisions made by modi govt. It said international community should stop preaching india on the issues of Kashmir and CAA.
We back india on CAA, NRC and Kashmir: Hungarian foreign minister – Mail Today News https://t.co/qan2fdTdE3
— Amrit Singh ???? (@AmritGrewa17) January 21, 2020