विधानसभा में CAA के समर्थन में ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पास करने वाला देश का पहला राज्य बना गोवा !

पणजी (गोवा) : विधानसभा में BJP सरकार नें CAA के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पास कर पहला राज्य बन गया है।

एक तरफ़ जहां राज्य सरकारों नें CAA का विरोध करने के लिए अपने विधानसभाओं में प्रस्ताव लाना शुरू किया था अब BJP शासित राज्यों नें CAA का समर्थन देकर जवाब दिया है।

इसी कड़ी में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नें घोषणा की है कि गोवा CAA के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य हो गया है। आपको बता दें कि CAA के ख़िलाफ़ पहले ही 5 राज्य राजस्थान, पंजाब, केरल, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ अपने अपने विधानसभाओं में प्रस्ताव पास कर चुके हैं।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नें प्रस्ताव पर कहा कि “मुझे खुशी है कि गोवा विधानसभा को CAA 2019 के समर्थन में पहली बार एक धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने का सौभाग्य मिला है।”

आगे सावंत नें CAA को लेकर प्रधानमंत्री व गृहमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि “यह पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह जी के इस ऐतिहासिक फैसले के प्रति गोवा के लोगों की कृतज्ञता और समर्थन की वास्तविक भावना है।”

गोवा के मुख्यमंत्री विपक्षी दलों पर आरोप लगाते हुए कहा कि “गोवा के लोग CAA के समर्थन में, केंद्र सरकार के साथ हैं। कुछ लोग, विशेषकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिनियम में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बाकियों का तो बनता है, पर कांग्रेस दिल्ली चुनाव में TV एड देके क्यों पैसे बर्बाद कर रही- BBC कार्टूनिस्ट

Next Story

अभी केजरीवाल नें हनुमान चालीसा पढ़ा, एक दिन ओवैसी भी पढ़ते दिखाई देंगे- योगी आदित्यनाथ

Latest from Uncategorized

राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: ‘भंगी’, ‘नीच’, ‘भिखारी’ जैसे शब्द जातिसूचक नहीं, SC/ST एक्ट के आरोप खारिज

जयपुर: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2011 के एक मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC/ST…