नईदिल्ली : शाहीन बाग़ में फायरिंग करने वाला युवक क्राइम ब्रांच की पूछताछ में AAP नेता निकला।
आज शाहीन बाग़ की गोलीबारी को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नें बड़ा खुलासा किया है। आप एक्टिविस्ट कपिल गुज्जर अपने पिता के साथ जनवरी 2019 में ही आप में शामिल हुआ था।
क्राइम ब्रांच को लकपिल गुज्जर के मोबाइल फोन पर कुछ तस्वीरें मिली हैं, ये वही कपिल है जिसने 1 फरवरी को शाहीन बाग इलाके में गोली चलाई थी की थी।
क्राइम ब्रांच नें फोटो जारी कर बताया कि “कपिल गुज्जर से जब्त मोबाईल में मिली तस्वीरों में कपिल को आतिशी और संजय सिंह जैसे दिग्गज AAP नेताओं के साथ देखा जा सकता है।”
क्राइम ब्रांच DCP राजेश देव नें कहा कि 1 फरवरी वाले गोलीकांड की जांच क्राइम ब्रांच को दी गई थी। जिसमें कपिल से पूछताछ में मामले का रास्ता खुला। बाद में घटना के दौरान मोटरसाइकिल व उसके साथी को भी कब्जे में लिया गया था।
अधिकारी नें कहा कि कपिल से जब्त मोबाइल में व्हाट्सएप के वीडियो व फोटो डिलीट कर दिए गए थे जिसे टेक्निकल टीम नें रिकवर किया। उसमें आप नेताओं के साथ कपिल की फोटो मिली। अब पुलिस नें आगे की पूछताछ के लिए कपिल को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।
#WATCH Rajesh Deo, DCP Crime Branch: In our initial investigation we found some photos from Kapil’s phone that establish & he has already disclosed that he & his father joined AAP a year ago. We have taken his 2 days remand. pic.twitter.com/Z78sgdOGPn
— ANI (@ANI) February 4, 2020
उधर मामला उजागर होने के बाद BJP नें आप पर गम्भीर आरोप भी लगाए। प्रवक्ता संबित पात्रा नें कहा कि “शाहीन बाग में गोलीकांड केजरीवाल द्वारा हिंदुओं को नीचा दिखाने और राजनीतिक लाभ के लिए किया गया था।”
आगे संबित पात्रा नें कहा कि यह शुरू से ही स्पष्ट था कि “AAP मुस्लिम वोट बैंक को मजबूत करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। मुँह से हनुमान चालीसा दिल में सर्जिल चालीसा।”