इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया नें खोली अपनी पहली हिंदू यूनिवर्सिटी, हिंदुत्व की दी जाएगी शिक्षा !

नईदिल्ली : इस्लामिक राष्ट्र इंडोनेशिया नें हिंदुत्व को जानने के लिए पहली हिंदू यूनिवर्सिटी खोली है।

इंडोनेशिया में पहली हिन्दू यूनिवर्सिटी को मान्यता दी गई है। और इस यूनिवर्सिटी का नाम इंडोनेशिया के मशहूर धार्मिक नेता सुग्रीव के नाम पर है नेता सुग्रीव का 22 नवंबर 1973 को निधन हुआ था। उनका नाम रामायण के प्रसिद्ध पात्र सुग्रीव पर था।

IHDN Hindu University Bali Indonesia

इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको ‘जोकोवी’ विडोडो ने एक प्रेजिडेंशियल रेगुलेशन के तहत बाली शहर के देनपासर नामक स्थान में स्थित हिन्दू धर्म स्टेट इंस्टीट्यूट (IHDN) को देश की पहली हिन्दू स्टेट यूनिवर्सिटी बना दिया है।

इस रेगुलेशन के अनुसार नई यूनिवर्सिटी का नाम आई गुस्ती बागस सुग्रीव स्टेट हिन्दू यूनिवर्सिटी (UHN) रखा गया है । यूनिवर्सिटी में ‘एडमिनिस्टर हिन्दू हायर एजुकेशन प्रोग्राम’ के साथ-साथ ‘हिन्दू हायर एजुकेशन प्रोग्राम को बढ़ावा देने  वाले’ दूसरे हायर एजुकेशन प्रोग्राम भी होंगे।

IHDN Campus Bali Indonesia

इस कदम पर भारत में इंडोनेशिया के राजदूत सिद्धार्थो आर सूर्योदिपुरो ने भारतीय मीडिया इंडिया टुडे को बताया कि, “ये यूनिवर्सिटी भारत और इंडोनेशिया में ‘अनेकता में एकता’ सिद्धांत की मजबूती की पहचान है, जहां हम मानते हैं कि हर कोई समग्र विकास में योगदान दे सकता है।”

सोमवार को यूनिवर्सिटी IHDN नें जारी किए एक बयान में कहा कि “भारत और इंडोनेशिया के बीच मजबूत रिश्ते रहे हैं। इस यूनिवर्सिटी से भारत के छात्रों को यहां पढ़ाए जाने वाले हिन्दुत्व के पहलुओं को जानने का मौका मिलेगा इसी तरह ‘स्टेट हिन्दू यूनिर्सिटी (UHN) आई गुस्ती बागुस सुग्रीव’ के छात्र भारत जा सकेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राज ठाकरे नें राममंदिर ट्रस्ट बनाने पर की मोदी सरकार की तारीफ़, बोले- जल्द बनें मंदिर !

Next Story

8 फरवरी को दिल्ली वाले केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देंगे- कपिल मिश्रा

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…