इंडोनेशिया की इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाएगी BJP पर किताब !

जकार्ता (इंडोनेशिया) : लोकसभा चुनावों में BJP की दो जीतों से प्रभावित होकर BJP की पुस्तक को इस्लामिक यूनिवर्सिटी में पाठ्यक्रम बनाया जाएगा।

अब केंद्र की सत्ताधारी भाजपा के इतिहास पर लिखी किताब को इंडोनेशिया के इस्लामिक विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा। इसके पीछे के कारण पर इसी इस्लामिक यूनिवर्सिटी के फैकल्टी नें कहा कि “भारत के लोकसभा चुनावों 2014 व 2019 में BJP की लगातार दो जीत के बाद, भाजपा को जानने के लिए शिक्षाविदों में रुचि पैदा किया है।”

इस पुस्तक का शीर्षक है “भारतीय जनता पार्टी अतीत, वर्तमान और भविष्य, दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी की कहानी”। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में शामिल होने वाली ये पुस्तक शांतनु गुप्ता द्वारा लिखी गई है।

ये पुस्तक अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग में दक्षिण एशियाई अध्ययन के स्नातक छात्रों के लिए पाठ्यक्रम का हिस्सा बन जाएगा। विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग में पढ़ाने वाले फैकल्टी हादज़ा मिन फदली ने कहा कि “इंडोनेशिया में शिक्षाविदों के बीच भाजपा में रुचि बढ़ रही है क्योंकि पार्टी ने भारत में दो आम चुनाव जीते हैं।”

उन्होंने कहा कि पुस्तक अंतरराष्ट्रीय संबंधों के विभाग में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दक्षिण एशियाई अध्ययन के पाठ्यक्रम का हिस्सा होगी।

हादजा नें कहा कि “हम इंडोनेशिया में भी भारत के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने का इरादा रखते हैं और इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि इसकी सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा को समझें।”

एक इंडोनेशियाई विश्वविद्यालय में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए चुनी गई पुस्तक के बारे में पूछे जाने पर, शान्तनु गुप्ता ने कहा कि उनके काम की वैश्विक मान्यता किसी भी लेखक के लिए बेहद संतोषजनक है।

इस पुस्तक के अलावा गुप्ता ने पांच अन्य पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें योगी आदित्यनाथ की जीवनी और भारत में फुटबॉल पर एक पुस्तक शामिल है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘ब्राह्मण सहिष्णु व सबको साथ लेकर चलने वाला होता है’- राजीव त्यागी, कांग्रेस प्रवक्ता

Next Story

‘सुप्रीमकोर्ट के फ़ैसले का हो सम्मान, देश से खत्म होना चाहिए आरक्षण व्यवस्था’- BJP सांसद नें रखी माँग

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…