कोरोना से डरे शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारी, कहा- ‘मास्क, सेनेटाइजर दे मोदी सरकार’

शाहीन बाग़ (NCR) : कोरोना की डर से प्रदर्शनकारियों नें मोदी सरकार से मास्क व सेनेटाइजर की गुहार लगाई है।

दुनिया भर में कोरोनो वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। भारत में भी 137 से ज्यादा केस पाए जा चुके हैं, देश भर में स्कूल कॉलेज, सहित सभी सार्वजनिक व निजी स्थान में लोगों को जाने से रोका जा चुका है।

इधर राजधानी दिल्ली में कोरोना देखते हुए, शाहीन बाग आंदोलनकारी, जो CAA और NRC के खिलाफ 15 दिसंबर, 2019 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्होंने सरकार से स्क्रीनिंग सेट अप लगाने के लिए कहा है।

कोरोना वायरस के डर के मद्देनजर, प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा उद्देश्यों के लिए प्रदर्शन स्थल में स्क्रीनिंग व्यवस्था के अलावा सैनिटाइटर, मास्क की मांग भी की है।

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों की तरफ से मीडिया में बोलने आए इस्लामिक स्कॉलर शोएब जमई ने आज तक से कहा कि “यह लोकतंत्र में विरोध करना संविधान का अधिकार है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह प्रदर्शनकारियों के लिए स्क्रीनिंग व्यवस्था करें और सैनिटाइजर और मास्क भी बांटे।”

रिपोर्ट के मुताबिक शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी दिल्ली दंगों पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और Covid-19 के मुद्दे पर भी बात करेंगे।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘ब्रिटिश हिंदू नेता रिषि सोनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री’- ब्रिटिश पत्रकार, कैटी हॉपकिन्स का बयान

Next Story

कोरोना v/s याराना- प्रतिबंध के बावजूद इजरायल में मास्क व दवा भेजेगा भारत, इजरायली हुए गदगद

Latest from नेतागिरी