कोरोना v/s याराना- प्रतिबंध के बावजूद इजरायल में मास्क व दवा भेजेगा भारत, इजरायली हुए गदगद

जेरुसलम (इजरायल) : भारत मित्र देश इजरायल को प्रतिबंध के बावजूद दवाई सप्लाई करेगा।

कोरोना वायरस को देखते हुए जेनेरिक दवाओं के मुख्य आपूर्तिकर्ता भारत ने 26 दवा सामग्री और उनसे बनी दवाओं के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है। लेकिन इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू नें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने देश खातिर प्रतिबंध में छूट का अनुरोध किया था।

इसके बाद, भारत सरकार दवा प्रतिबंधों पर अंकुश लगाने के बावजूद विशेष आग्रह पर इजरायल को महत्वपूर्ण दवा सामग्री की आपूर्ति जारी रखेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के उप-महानिदेशक प्रो. इटमार ग्रोटो ने शुक्रवार को इजरायली मीडिया “चैनल 13” को बताया कि भारत इजरायल के लिए “अपवाद और परमिट निर्यात” (अर्थात निर्यात में छूट) करने पर सहमत हो गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, भारत द्वारा कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार के इन वस्तुओं के निर्यात को रोकने का फैसला किया गया था। जिसके बाद नेतन्याहू ने यह अनुरोध किया था। बुधवार को उन्होंने बताया कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति लाइन (supply lines) को बनाए रखने और स्थिर करने के प्रयास कर रहे हैं।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बात की है। उन्होंने बताया कि आपूर्ति लाइन के इजरायल कई देशों पर निर्भर है। दुनिया भर में कोरोना को लेकर भारत अपने पड़ोसी देशों सहित वैश्विक मंचों के जरिए इसके खिलाफ लड़ाई में नेतृत्व कर रहा है।

भारत की इस मदद पर इजरायली भारत की तारीफ़ कर धन्यवाद भेज रहे हैं। इसी कड़ी में वहां की नागरिक इंबर कोहेन नें भारत के लिए बहुत सारा प्रेम लिखा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना से डरे शाहीन बाग़ प्रदर्शनकारी, कहा- ‘मास्क, सेनेटाइजर दे मोदी सरकार’

Next Story

BJP सरकार का साहसिक फ़ैसला, उत्तराखंड में ख़त्म किया प्रोमोशन में आरक्षण !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…