मुंबई : राज ठाकरे नें तबलीगी जमात के लोगों को इलाज की जगह गोली मारने का बयान दिया है।
देश में कोरोना वायरस महामारी की सियासत में बड़ी उठापटक हुई। आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के तबलीगी जमात पर काफी आक्रामक तेवर सामने आए हैं।
शनिवार को प्रेस कॉन्फेंस करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि “अगर इस वक्त किसी को लगता है कि संकट से बड़ा धर्म है और कोई इस बीमारी को फैलाने की साजिश रच रहा है तो उनकी पिटाई की जानी चाहिए और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जाना चाहिए।”
वहीं तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होने पर राज ठाकरे ने आपत्ति जताई और गोली मारने तक की बात कह डाली। उन्होंने कहा कि ‘मरकज जैसे कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों को गोली मारी जानी चाहिए, जो लोग इसमें शामिल हो रहे हैं उनका इलाज क्यों किया जा रहा है।”
आगे उन्होंने इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से भी चुप्पी तोड़ने की बात कही व लॉक डाउन पालन करने का भी सभी से आग्रह किया है।
The coroniavirus has created a devastation globally. But unfortunately, a few extremists are playing havoc under these circumstances. Keeping this issue in mind, Raj Thackeray had a candid talk with news channels.
Following are the highlights.
|Raj Thackeray Social Media Team pic.twitter.com/GwGAFl870C— Raj Thackeray (@RajThackeray) April 4, 2020