मोदी सरकार का बड़ा एक्शन- मौसम विभाग ने POK के लिए भी शुरू किया मौसम पूर्वानुमान !

POK ब्यूरो : पाक के कब्जे वाले कश्मीर PoK, गिलगित-बाल्टिस्तान को लेकर भारत द्वारा नया व महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। 

भारत में मौसम का पूर्वानुमान करने वाली संस्था भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) जो हर दिन अलग अलग जगहों के लिए अपनी मौसम पूर्वानुमान सूची बनाती है उसमें J&K सब डिवीजन को लेकर मंगलवार को बदलाव दिखाई दिया।

IMD lists POK for forecasts

नई दिल्ली से IMD द्वारा जारी उत्तर पश्चिमी भारत के लिए दैनिक पूर्वानुमान में बदलाव कर “जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद” के रूप में करना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि मुजफ्फराबाद वो क्षेत्र है जोकि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का हिस्सा है। जबकि गिलगित-बाल्टिस्तान भी अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है।

मौसम विभाग का ये कदम न केवल एक अलग केंद्र शासित प्रदेश के रूप में लद्दाख की बदली हुई स्थिति को दर्शाता है बल्कि  POK को लेकर अब एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है। इसका कारण ये है कि यह बदलाव तब आया है जब 30 अप्रैल को पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के फैसले में संघीय सरकार को गिलगित-बाल्टिस्तान में प्रांतीय विधानसभा चुनाव कराने की अनुमति दे दी गई थी।

हालांकि जवाब में सोमवार को, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने पाक के फैसले के खिलाफ “जोरदार विरोध” दर्ज किया था। जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी संस्थानों द्वारा “अवैध रूप से या उसके द्वारा जबरन कब्जे वाले क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है।” और पाक को तुरंत POK खाली करने का आदेश भी दिया गया था।

【नोट : ये मीडिया हाउस दिल्ली विश्वविद्यालय के मीडिया छात्रों द्वारा चलाया जा रहा है】

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अर्नब के बाद एंकर अमीश देवगन पर महाराष्ट्र में कांग्रेस संगठन नें दर्ज कराई FIR

Next Story

BJP सरकार ने सभी ग़रीबों के लिए फ्री की पहली से पीएचडी तक की पढ़ाई !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…