/

देश के बँटवारे के आधार पर प्रिंसिपल ने स्कूल की क्लासों को बांटा? प्रिंसिपल सस्पेंड

वजीराबाद,दिल्ली(भारत):- उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। राजधानी दिल्ली के वजीराबाद गावं में एमसीडी के एक स्कूल में बच्चों को धर्म के आधार पर सेक्शन में बांटा गया है। दूसरी शिफ्ट में चलने वाले लड़कों के प्राइमरी स्कूल में कुल 17 सेक्शन है, जिसमे से 8 सेक्शनों को धर्म के आधार पर अलग करने का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने कहा है कि स्कूल में धर्म के आधार पर स्टूडेंट्स को क्लास में अलग-अलग बैठाने का आरोप सही है। यह मामला जैसे ही सामने आया है, तुरंत कार्यवाई करते हुए स्कूल प्रमुख को हटा दिया गया है ।

वहीं स्कूल के प्रिंसिपल के मुताबिक, धर्म के आधार पर बच्चों को बांटने की उनकी मंशा नहीं थी,बल्कि शिक्षा के बेहतर माहौल के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है ।

इस घटना को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है और सरकार ने मामले की जाँच की आदेश देते हुए 12 अक्टूबर तक रिपोर्ट मांगी थी।

स्कूल के सेक्शन (बच्चों के धर्म के आधार पर)

क्लास 1 सेक्शनA: हिन्दू-36 , सेक्शनB: मुस्लिम-36
क्लास 2 सेक्शनA: हिन्दू-47 , सेक्शनB: मुस्लिम-26 और 15 हिन्दू ,    सेक्शनC: मुस्लिम-40
क्लास 3 सेक्शनA: हिन्दू-40 , सेक्शनB: मुस्लिम-11 और 23 हिन्दू,     सेक्शनC: मुस्लिम-40,  सेक्शनD: मुस्लिम-23 और 14 हिन्दू
क्लास 4 सेक्शनA: हिन्दू-40 , सेक्शनB: मुस्लिम-13 और 19 हिन्दू,     सेक्शनC: मुस्लिम-35,  सेक्शनD: मुस्लिम-24 और 11 हिन्दू
क्लास 5 सेक्शनA: हिन्दू-45 , सेक्शनB: हिन्दू-49,                            सेक्शनC: मुस्लिम-39 और हिन्दू-2 , सेक्शनD:मुस्लिम-47

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली सरकार द्वारा अस्पतालों में दिए गए आरक्षण पर हाई कोर्ट ने दिया झटका

Next Story

SC/ST एक्ट पर ओबीसी और सवर्ण के विरोध से बढ़ी मोदी सरकार की चिंता

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…