Hero नें चढ़ाई चीनियों के पेट में साइकल, रद्द किया 900 करोड़ की चीनी डील !

नई दिल्ली : भारत में चीनियों के आर्थिक मोर्चेबंदी पर उद्योगपतियों नें अपार समर्थन किया है।

भारत व चीन के बीच सीमा विवाद के बाद अब भारत के उद्योग चीन को बॉयकॉट करने में लगातार देश को समर्थन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब चीन की आर्थिक रोटी बंद करने के लिए साइकल बनाने वाली देश की मशहूर इंडस्ट्री हीरो नें चीन से 900 करोड़ का साझा व्यापार बंद करने की घोषणा कर दी है।

हीरो साइकिल्स के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (MD) पंकज मुंजाल ने शुक्रवार को चीन के साथ 900 करोड़ रुपये के आगामी व्यापार संबंधों को रद्द करने की घोषणा की है।

Pankaj Munjal, Chairman HMC

मुंजाल ने मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए कहा, “आने वाले 3 महीनों में, हमें चीन के साथ 900 करोड़ रुपये का कारोबार करना था, लेकिन हमने उन सभी योजनाओं को रद्द कर दिया है। यह चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की हमारी प्रतिबद्धता है।

हीरो साइकिल कम्पनी साइकिलों के पार्ट्स को आयात कर रहा था और यहां तक ​​कि एडवांस्ड साइकिलों को भी तैयार करती थी जिन साइकिलों की बाजार में कीमत 15,000 रुपये से लेकर 7 लाख से अधिक है।

मुंजाल ने कहा कि उन्होंने चीनी कंपनियों के साथ व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं और अब नए बाजारों की तलाश कर रहे हैं। जर्मनी बड़ा बाजार है जिसे मुंजाल चीन के विकल्प के रूप में देख रहा है। उन्होंने कहा कि हीरो साइकिल्स जर्मनी में अपना प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही हैं, जहां से वे यूरोपीय बाजारों को पूरा कर सकते हैं।

मुंजाल ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दुनिया भर में साइकिल की मांग बढ़ी है और हीरो साइकिल भी इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता बढ़ा रही है। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान छोटी कंपनियों को नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, “यही कारण है कि हम उनकी मदद के लिए आगे आए हैं और इसलिए उन्हें तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं ताकि वे एडवांस्ड साइकिल पार्ट्स को बनाना शुरू कर सकें जो चीन से आयात किए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “लुधियाना के धनानसु गांव में एक बार साइकिल वैली बन जाने के बाद, हम आसानी से चीन का मुकाबला कर सकते हैं। यदि भारत नवीनतम कंप्यूटर बना सकता है, तो हम हाई-टेक साइकिल क्यों नहीं बना सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत में हर प्रकार का साइकिल निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंजाब के उद्योग मंत्री के साथ छोटी इकाइयों के नुकसान की चर्चा भी की थी।

Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

देश भर के 100 से अधिक आदिवासी दलित आरक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाल रहें है याचिका

Next Story

राहुल- ‘सूर्य, चाँद व सत्य देर तक छिप नहीं सकते’, ‘SUN जरूर उदित होगा पर SON नहीं’- संबित का जवाब

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…