वाशिंगटन (US) : भारत के टिकटाक बैन के बाद अमेरिका नें भी बड़ा कदम उठा लिया है।
कुछ दिनों पहले ही भारत में सुरक्षा कारणों के मद्देनजर टिकटोक सहित 59 चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया था। अब दुनिया की महाशक्ति के तौर पर जाने गए अमेरिका ने भी चीनी ऐप्स को प्रतिबंधित करने का निर्णय ले लिया है।
न्यूज एजेंसी रॉयटर के मुताबिक अमरीकी विदेश मंत्री माइक पाम्पियो नें संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि “निश्चित ही अमेरिका टिकटोक सहित चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के लिए देख रहा है।”
Pompeo says U.S. looking at banning Chinese social media apps, including TikTok: Fox https://t.co/7ELYvX5hfs pic.twitter.com/7vuuyKoKIn
— Reuters (@Reuters) July 7, 2020
राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर 59 चीनी ऐप्स पर ताला :
केंद्र की मोदी सरकार ने चीन को कड़ा झटका दिया है । केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा था इस बीच चीन के के बहिष्कार की बातें भारत में वैसे भी चल रही थी। इसी बीच आज मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।