जिन देशों के भारत से हैं सीमा विवाद, उनकी कंपनियों को भारत में नीलामी पर लगा बैन, बदले नियम !

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने आज भारत विरोधी देशों के लिए व्यापार का नियम बदल डाला है।

चीन के 59 ऐप्स को बैन करने के साथ ही आज केंद्र की मोदी सरकार ने चीन पर एक और शिकंजा कस दिया है।

दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक भारत सरकार ने आज भारत की सुरक्षा के आधार पर भारत के साथ भूमि सीमा विवाद करने वाले देशों से बोली लगाने वालों पर प्रतिबंध लागू होगा।

बता दें कि ये प्रतिबंध सीधे तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है। सुरक्षा संबंधित मामलों को लेकर प्रतिबंध लगाने के लिए सामान्य वित्तीय नियम 2017 में संशोधन वित्त मंत्रालय द्वारा कर दिया गया है।

इससे चीन को एक और झटका लगेगा पहले भी रेलवे सहित कई सरकारी विभागों ने चीनी कंपनियों के साथ करार ररद्द कर दिया था।

भारत में चीनी कंपनियों पर जासूसी के आरोप:

केंद्र की मोदी सरकार ने चीन को कड़ा झटका पहले ही दिया है । केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने चीन के 59 ऐप को प्रतिबंधित कर दिया है। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद चल रहा था इस बीच चीन के के बहिष्कार की बातें भारत में वैसे भी चल रही थी। इसी बीच आज मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।

लगातार चीनी आप जैसे कि टिक टॉक कैमस्कैनर जैसों पर भारत की जासूसी करने के आरोप लगे थे इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज 59 चीनी ऐप को विदाई दे दी। यहां पूरी सूची देखें :
List of chinese application banned by Indian gov

यह चीन पर डिजिटल स्ट्राइक कही जा सकती है क्योंकि चीन की इससे कमर टूटेगी और चीन की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा था जो कि भारत में कई सारे ऐप इस्तेमाल करके चीन को कमाई का जरिया बन रहे थे।

सरकारी प्रतिबंध उन 59 मोबाइल ऐप पर होगा जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए के लिए खतरा हैं।

भारत की रक्षा को मद्देनजर भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण ऐप्स को अवरुद्ध करने के लिए एक संपूर्ण सिफारिश भेजी है। गृह मंत्रालय को भी नागरिकों के डेटा की सुरक्षा और गोपनीयता के जोखिम के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए कई प्रतिनिधित्व मिले थे।


Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

RSS की तर्ज पर भीम आर्मी ने बनाया प्रचारक, प्रचारक ने “मादरचो$ भो$ड़ी गुफा में जाकर गां$ सुजा” कह किया प्रचार

Next Story

Aaj Tak ने चलाई दलित किसान को मूत्र पिलाने की खबर, SHO ने बताया फर्जी

Latest from सनसनाती खबर

दलितों ने आंबेडकर मंदिर के लिए तोड़ा माँ भवानी का मंदिर, विरोध करने पर छात्रा से बलात्कार का प्रयास व लगाया SC-ST एक्ट

लातूर: महाराष्ट्र के लातूर जिले में कुछ दलितों द्वारा हिन्दू देवी के मंदिर को तोड़ने व…