कांडला (HP): महिलाओं ने चीनी राखियों को अलविदा कहने के लिए स्वदेशी का अद्भुत उदाहरण पेश किया है।
जबसे भारत व चीन के रिश्ते खट्टे पड़े हैं तबसे भारत में चीनी बहिष्कार की मुहिम नें स्वदेशी को और महत्वपूर्ण कर दिया है। इसी को लेकर इस बार देश की बहन बेटियों ने तो राखी उत्सव को लेकर पहले से कमर कस लिया था कि भले ही एक सूत्र बांध देंगे लेकिन चीनी राखी नहीं छुएंगे।
अब एक ऐसा आर्कषक उदाहरण हिमाचल प्रदेश से आया है जहां कांगड़ा जिला के शाहपुर के रैत गांव की रहने वाली महिलाओं ने चील के पेड़ की पत्तियों से राखियां बनाई हैं। और ये विचार कांगड़ा रहवासी सुदर्शना देवी को आया, उनके इस अनोखे प्रयोग ने लोगों को स्वदेशी राखी प्रयोग करने की प्रेरणा प्रदान की है। सुदर्शना ने शुद्ध स्वदेशी राखी बनाने के लिए महिलाओं का एक समूह बनाया। जिसके बाद प्रदेश में आसानी से उपलब्ध चीड़ के वृक्ष की पत्तियों को इकट्ठा कर करके अपनी कल्पना को नया रंग प्रदान किया।
लोगों में वस्तुओं की गुणवता के प्रति आशंका न रहे, इसके लिए हिमाचल प्रदेश की सरकार सीएम स्टार्ट-अप योजना के तहत सुदर्शना एवं महिलाओं को सीएसआईआर अनुसंधान केंद्र पालमपुर में प्रशिक्षण दिलवा रही है।
स्थानीय रिपोर्ट बताती हैं कि प्रति वर्ष प्रदेश में चीड़ के जंगलों में आग लगने से लाखों की क्षति हो जाती है, जिसका मुख्य कारण यह चीड़ की पतियां रहती हैं। सुदर्शना ने दिशा दिखाई है कि बहुतायत में संकट का कारण बनने वाली चीड़ की पतियों से भी कुछ उत्कृष्ट कार्य किया जा सकता है।
BJP सांसद नें लांच किया स्वदेशी राखी अभियान:
भारत व चीन के बीच हुए सीमा विवाद के बीच देश के मुखिया नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को मजबूत करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शूरू कर दिया था। अब इसी अभियान के को और व्यापक बनाए जाने के लिए दिल्ली से BJP सांसद मीनाक्षी लेखी नें रक्षाबंधन पर्व पर स्वदेशी राखी अभियान शुरू किया है।
आगे उन्होंने स्वदेशी के लिए रक्षाबंधन के महत्व से जोड़ते हुए कहा कि “विचार यह है कि रक्षाबंधन एक प्रतिज्ञा/सुरक्षा की प्रतिज्ञा को दर्शाने वाला पर्व है। ये हमारा कर्तव्य है कि हम स्वदेशी हितोंकी रक्षा करें।”
With the message of Aatmanirbhar Bharat, Self reliance, Swadeshi & women empowerment through economic independence We launched Swadeshi Rakhi. Idea is that Rakshabandhan represents the festival of a vow of protection/ security. It’s our duty 2protect the Indian Interests Swadeshi pic.twitter.com/btWVOOQAQR
— Meenakashi Lekhi (@M_Lekhi) July 16, 2020
बता दें कि RSS व उसके सहयोगी संगठन पहले से ही स्वदेशी राखी का अभियान शुरू कर चुके हैं। संगठन ने अपने करोड़ों सदस्यों के जरिए उनके परिवार व रिश्तेदारों के बीच मुफ्त राखी बांटने का ऐलान किया था। वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन को इस साल राखी में 4000 करोड़ का नुकसान होने की संभावना है।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। Paytm, PhonePe, Bhim UPI, Jio Money, व अन्य किसी वॉलेट से से डोनेट करने के लिए PAY NOW को दबाने के बाद अमाउंट व मोबाइल नंबर डाले फिर ‘Other’ में जाकर वॉलेट ऑप्शन चूज करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’