नई दिल्ली: इस बार जवान भी पाक-चीनी सेना को सीधे संदेश देने वाली विशेष राखियाँ बनाई है।
व्यापारियों के अखिल भारतीय संगठन CAIT ने शनिवार को चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर तैनात भारतीय सैनिकों के लिए स्वदेशी राखियां भेजी है। CAIT ने महिला उद्यमियों द्वारा डिजाइन की हुई 10 हजार से ज्यादा राखियां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भेंट कीं। CAIT की यह योजना चीनी सामानों के बहिष्कार के उसके अभियान का हिस्सा थी।
राजनाथ सिंह को सौंपी गई राखियों में दिल्ली में बनी ‘मोदी राखी’ भी शामिल है। दिल्ली में बनी मोदी राखी, नागपुर में जूट राखी, नागपुर में बनाई गई पेंट राखी, जयपुर में बनाई गई राखी, पुणे में बनाई गई राखी, सतना में बनी ऊन राखी, जमशेदपुर में आदिवासी द्वारा बनी राखी , असम में तिनसुकिया में बनी चाय की पत्तियां, कोलकाता में चाय की पत्ती से बनी राखी, कोलकाता में बनाई जाने वाली रेशम की राखी, मुंबई में बनाई जाने वाली फैशनेबल राखी आदि शामिल हैं।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महिला उद्यमियों ने विभिन्न राज्यों की निम्न आर्थिक स्तर की महिलाओं के साथ मिलकर भारतीय वस्तुओं का उपयोग करके लाखों राखी बनाई हैं। CAIT ने कहा, “ये राखियां देश भर में फैले व्यापार संघों के माध्यम से व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को वितरित की जाएंगी।”
वहीं CAIT के नेशनल सेक्रेटरी सुमित अग्रवाल नें बताया कि संगठन ने सीमा पार पड़ोसियों को विशेष संदेश देने वाली राखियाँ बनाई है जिसमें लिखा गया है अक्साई चीन हमारा है, पीओके हमारा है”।
“POK हमारा है, Aksai Chin हमारा है “ with this loud and clear message in our #HindustaniRakhi we pay a fitting tribute to our soldiers on this great day for India. Every Indian stands in solidarity with our brave martyrs. #KargilVijayDivas Jai Hind 🇮🇳 @CAITIndia @adgpi pic.twitter.com/fWmSNACkiu
— Sumit Agarwal (@sumitagarwal_82) July 26, 2020