नई दिल्ली: राम मंदिर आंदोलन से सम्बंधित नेता ने अयोध्या के बाद मथुरा व काशी की योजना पर प्रतिक्रिया दी है।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता विनय कटियार, जोकि राममंदिर आंदोलन के जाने-माने चेहरे भी रहे हैं उन्होंने न्यूज एजेंसी IANS से एक इंटरव्यू में कहा है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण पूरा होने के बाद, काशी और मथुरा में मंदिर निर्माण के लिए काम में तेजी आएगी।”
शनिवार को आईएएनएस को दिए एक साक्षात्कार में भाजपा नेता ने ये भी कहा, कि “अयोध्या में एक काम पूरा हो चुका है और दो का होना बाकी है। अयोध्या की तरह काशी और मथुरा में भी मंदिर बनाए जाने हैं।”
Bharatiya Janata Party (#BJP) firebrand leader #VinayKatiyar, the well-known face of the #RamMandir movement, has said that after the completion of the temple construction in #Ayodhya, the mobilisation for temple-building at Kashi & Mathura will gain momentum.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/QObFPXkNuS
— IANS Tweets (@ians_india) August 1, 2020
1989 में राममंदिर की नींव रखी गई थी: कटियार
कभी राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता रहे बीजेपी के प्रधान विनय कटियार ने शनिवार को दावा किया कि 1989 में राम जन्मभूमि की आधारशिला रखी गई थी। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर के लिए ‘भूमिपूजन’ और ‘शिला पूजन’ करेंगे।
अयोध्या में होने वाले शिलान्यास समारोह में कटियार ने कहा, “राम मंदिर की नींव 1989 में कमलेश्वर चौपाल द्वारा रखी गई थी, अब केवल ‘भूमि पूजन’ और ‘शिला पूजन’ ही मोदी द्वारा किया जाएगा। पटेल ने सोमनाथ मंदिर के लिए काम किया, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी राम मंदिर के लिए काम कर रहे हैं।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’