बंगाल में 15 अगस्त के दिन झंडा फहराने पर BJP कार्यकर्ता की हत्या, TMC पर BJP ने लगाए आरोप !

कोलकाता (बंगाल): स्वतंत्रता दिवस के दिन बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है।

जहाँ देश आज अपना 74वाँ जश्न ए आजादी का पर्व मना रहा है वहीं बंगाल में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या हो गई है। बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या कर दी गई।

बंगाल भाजपा नेताओं ने कहा कि सुदर्शन क्षेत्र के काफी सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं में से एक थे और आज सुबह उनकी हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्यों कि उन्होंने तिरंगा फहराने की हिम्मत की।

भाजपा प्रदेश प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने भी स्वतंत्रता दिवस झंडा फहराने को लेकर कार्यकर्ता की हत्या का शक जताया है। उन्होंने कहा कि “शक है कि ये TMC के गुंडों का काम है। आज हमें इस गुंडा राज से मुक्त होने का संकल्प लेना ही होगा।”

घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार के मुलाकात की। पुरुलिया से भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और ममता बनर्जी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “क्या अब बंगाल में झंडा फहराने की इजाज़त नहीं होगी”

हालांकि आरामबाग में ही कुुुछ सप्ताह पहले भी एक भाजपा कार्यकर्ता पर क़ातिलाना हमला किया गया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘विभाजन के जिम्मेदार लोगों ने जम्मू कश्मीर में भी लोगों को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की’: LG

Next Story

‘विश्व के सभी छोटे-छोटे देश बड़े देशों के चंगुल से मुक्त होकर स्वयं का विकास करें और आत्मनिर्भर बनें’: RSS

Latest from दुराचार

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…

एमपी- शादी का झांसा देकर हिन्दू युवती को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने आरोपी अल्पेश खां को सुनाई उम्रकैद की सजा

सीहोर- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नाबालिग हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसके साथ…